{"_id":"6973c883e665c6729c0998e3","slug":"deorias-team-reached-the-semi-finals-after-defeating-darauli-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-173295-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: दरौली को हराकर देवरिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: दरौली को हराकर देवरिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंची
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सलेमपुर। नवलपुर स्थित मोहम्मद हुसैन इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे स्व. आबिद अली क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को आखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबला दरौली और देवरिया के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में देवरिया की सोनू इलेवन टीम ने दरौली को 49 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
टॉस जीतकर देवरिया की सोनू इलेवन टीम के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 12 ओवरों में देवरिया की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का मजबूत लक्ष्य दरौली के सामने रखा। देवरिया की ओर से बुलेट बाबा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ 84 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरौली की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। देवरिया के गेंदबाजों के सामने दरौली के बल्लेबाज टिक नहीं सके और पूरी टीम 12वें ओवर में 127 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह देवरिया की टीम ने मुकाबला अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सोनू इलेवन टीम की ओर से बुलेट बाबा ने तीन विकेट भी हासिल किए। मैच में निर्णायक की भूमिका दुर्गेश गुप्ता और विवेक यादव ने निभाई। इस दौरान आयोजक राकेश सिंह, दीपक सिंह, प्रदीप सिंह, नासिर अली, सचिन सिंह, कमलेश सिंह, करण शर्मा, जावेद अहमद, समीर खान, राकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
टॉस जीतकर देवरिया की सोनू इलेवन टीम के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 12 ओवरों में देवरिया की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का मजबूत लक्ष्य दरौली के सामने रखा। देवरिया की ओर से बुलेट बाबा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ 84 रन बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरौली की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। देवरिया के गेंदबाजों के सामने दरौली के बल्लेबाज टिक नहीं सके और पूरी टीम 12वें ओवर में 127 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह देवरिया की टीम ने मुकाबला अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सोनू इलेवन टीम की ओर से बुलेट बाबा ने तीन विकेट भी हासिल किए। मैच में निर्णायक की भूमिका दुर्गेश गुप्ता और विवेक यादव ने निभाई। इस दौरान आयोजक राकेश सिंह, दीपक सिंह, प्रदीप सिंह, नासिर अली, सचिन सिंह, कमलेश सिंह, करण शर्मा, जावेद अहमद, समीर खान, राकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
