{"_id":"6973c40b2d8651faf60f9b6a","slug":"players-showed-their-strength-in-the-district-level-wrestling-competition-deoria-news-c-208-1-deo1009-173319-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: कुश्ती की जनपदीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: कुश्ती की जनपदीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। अंडर-17 वर्ग पुरुष/महिला वर्ग की जिलास्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता शुक्रवार को रविंद्र किशोर शाही स्टेडियम में आयोजित हुई। इसमें कुश्ती खिलाड़ियों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया। इसमें चयनित खिलाड़ी 7 से 9 फरवरी 2026 वाराणसी में आयोजित कुश्ती स्टेट चैंपियनशिप मे प्रतिभाग करेंगे।
पुरुष के फ्री स्टाइल वर्ग के 48 किग्रा वर्ग में अनिकेत, 65 किग्रा वर्ग में ऋषिकेश यादव, 55 किग्रा वर्ग में अंशु, 60 किग्रा वर्ग में ऋषिकेश कुमार, 71 किग्रा वर्ग में कृष्णा पटेल विजयी रहे। ग्रीको रोमन वर्ग कुश्ती के 45 किग्रा वर्ग में आदित्य गुप्ता, 80 किग्रा वर्ग में अभिषेक कुमार तिवारी, 65 किग्रा वर्ग में आयुष पांडेय, 92 किग्रा वर्ग में गौरांग यादव, 125 किग्रा वर्ग में आदित्य सिंह, 55 किग्रा वर्ग में आदर्श मिश्र विजयी रहे।
महिला के फ्री स्टाइल वर्ग के 40 किग्रा वर्ग में शीतल मोदनवाल, 57 किग्रा वर्ग में सौम्या तिवारी, 65 किग्रा वर्ग में नेहा गुप्ता, 53किग्रा वर्ग में आदित्य सिंह और 49 किग्रा वर्ग में आकृति विजयी रहीं। इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ सचिव आशुतोष तिवारी गोलू, संयुक्त सचिव अमित कुमार सिंह, राम भवन कुशवाहा, धीरज सोनकर, रामकुमार यादव, सत्येंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
पुरुष के फ्री स्टाइल वर्ग के 48 किग्रा वर्ग में अनिकेत, 65 किग्रा वर्ग में ऋषिकेश यादव, 55 किग्रा वर्ग में अंशु, 60 किग्रा वर्ग में ऋषिकेश कुमार, 71 किग्रा वर्ग में कृष्णा पटेल विजयी रहे। ग्रीको रोमन वर्ग कुश्ती के 45 किग्रा वर्ग में आदित्य गुप्ता, 80 किग्रा वर्ग में अभिषेक कुमार तिवारी, 65 किग्रा वर्ग में आयुष पांडेय, 92 किग्रा वर्ग में गौरांग यादव, 125 किग्रा वर्ग में आदित्य सिंह, 55 किग्रा वर्ग में आदर्श मिश्र विजयी रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला के फ्री स्टाइल वर्ग के 40 किग्रा वर्ग में शीतल मोदनवाल, 57 किग्रा वर्ग में सौम्या तिवारी, 65 किग्रा वर्ग में नेहा गुप्ता, 53किग्रा वर्ग में आदित्य सिंह और 49 किग्रा वर्ग में आकृति विजयी रहीं। इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ सचिव आशुतोष तिवारी गोलू, संयुक्त सचिव अमित कुमार सिंह, राम भवन कुशवाहा, धीरज सोनकर, रामकुमार यादव, सत्येंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
