{"_id":"69615c3a6c7a08d4fd004fa2","slug":"a-woman-was-beaten-for-protesting-against-the-transportation-of-straw-deoria-news-c-208-1-deo1019-172152-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: पुआल ले जाने का विरोध करने पर महिला को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: पुआल ले जाने का विरोध करने पर महिला को पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खुखुंदू। थाना क्षेत्र के महुई श्रीकांत गांव में पुआल ले जाने से मना करने पर पड़ोसियों ने एक महिला की पिटाई कर दी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पेड़-पौधे भी उखाड़ देते हैं और मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खुखुंदू क्षेत्र के महुई श्रीकांत गांव निवासी विंदु देवी पत्नी रामबेलास का कहना है कि पीछे पुराने मकान की जमीन खाली पड़ी है। जहां पुआल और अन्य सामान रखा गया है। इसके अलावा कुछ पेड़ पौधे भी लगाए गए, लेकिन पड़ोसी हमेशा पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते रहते हैं।
बृहस्पतिवार को पड़ोसी जबरन पुआल उठा ले गए। जब पूछने गई तो गाली-गलौज करते हुए मारने-पीटने लगे। एसओ दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
खुखुंदू क्षेत्र के महुई श्रीकांत गांव निवासी विंदु देवी पत्नी रामबेलास का कहना है कि पीछे पुराने मकान की जमीन खाली पड़ी है। जहां पुआल और अन्य सामान रखा गया है। इसके अलावा कुछ पेड़ पौधे भी लगाए गए, लेकिन पड़ोसी हमेशा पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को पड़ोसी जबरन पुआल उठा ले गए। जब पूछने गई तो गाली-गलौज करते हुए मारने-पीटने लगे। एसओ दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।