{"_id":"69615d6244ec30de5c040851","slug":"in-the-semi-final-barhaj-defeated-dhanauti-by-a-score-of-7-0-deoria-news-c-208-1-sgkp1013-172185-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: सेमीफाइनल में बरहज ने 7-0 से धनौती को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: सेमीफाइनल में बरहज ने 7-0 से धनौती को हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भलुअनी। क्षेत्र के बहोर धनौती गांव स्थित खेल मैदान में राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को खेले गये सेमीफाइनल मैच में बरहज ने बहोर धनौती की टीम को 7-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि भाजपा नेता विनोद सिंह गुड्डु ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। पहले हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे पर अक्रामक रहे। पहले हाफ के 15वें मिनट में बरहज के जर्सी नंबर 14 विशाल ने दो गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाया।
दूसरे हाफ के मैच में धनौती के खिलाड़ी दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन नाकाम रहे। बरहज के जर्सी नंबर चार, सात और नौ ने एक-एक, जबकि विशाल ने दो और गोल दाग 7-0 की बढ़त बना लिया। जो अंत तक कायम रहा। मौके पर गिरिजेश सिंह, बबलू यादव, रविप्रताप सिंह, जाकिर अंसारी, सीताराम विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि भाजपा नेता विनोद सिंह गुड्डु ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। पहले हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे पर अक्रामक रहे। पहले हाफ के 15वें मिनट में बरहज के जर्सी नंबर 14 विशाल ने दो गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे हाफ के मैच में धनौती के खिलाड़ी दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन नाकाम रहे। बरहज के जर्सी नंबर चार, सात और नौ ने एक-एक, जबकि विशाल ने दो और गोल दाग 7-0 की बढ़त बना लिया। जो अंत तक कायम रहा। मौके पर गिरिजेश सिंह, बबलू यादव, रविप्रताप सिंह, जाकिर अंसारी, सीताराम विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।