{"_id":"69615c8f1a243e39450c4c9a","slug":"meha-harhangpur-and-kanchanpur-teams-won-the-matches-deoria-news-c-208-1-deo1009-172181-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: मेहा हरहंगपुर व कंचनपुर की टीमों ने जीता मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: मेहा हरहंगपुर व कंचनपुर की टीमों ने जीता मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तरकुलवा। नगर पंचायत क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कनकपुरा के प्रांगण में शुक्रवार को स्व. दिग्विजय प्रताप कौशिक फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन दो मैच खेले गए। पहले मैच में मेहा हरहंगपुर और दूसरे मैच में कंचनपुर की टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज किया।
इसके पूर्व मैच का शुभारंभ सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य बंधन सिंह, प्रधान ओंकार राव, पूर्व प्रधान अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ मुन्नू बाबू, रामकृपाल राव ने स्व. कौशिक के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
पहला मुकाबला मेहा हरहंगपुर और बेलवनिया की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें मेहा हरहंगपुर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 7-1 से जीत हासिल की। वहीं दूसरे मुकाबले में कंचनपुर और दूबे टोला की मैच के आखिरी क्षण तक 1-1 गोल की कंचनपुर की टीम बराबरी पर रही।
इसके बाद निर्णायकों ने पेनॉल्टी शूट का निर्णय लिया, जिसमें कंचनपुर की टीम ने 5-3 से जीत दर्ज की। निर्णायक की भूमिका में नसीर अहमद रहे। गोलजज कृष्णा सिंह व निगम शर्मा रहे तो लाइनमैन का कार्य आकाश शर्मा व बिट्टू प्रसाद ने किया। इस मौके पर सभासद विजय बहादुर, सफीक अंसारी, सूरज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
इसके पूर्व मैच का शुभारंभ सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य बंधन सिंह, प्रधान ओंकार राव, पूर्व प्रधान अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ मुन्नू बाबू, रामकृपाल राव ने स्व. कौशिक के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहला मुकाबला मेहा हरहंगपुर और बेलवनिया की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें मेहा हरहंगपुर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 7-1 से जीत हासिल की। वहीं दूसरे मुकाबले में कंचनपुर और दूबे टोला की मैच के आखिरी क्षण तक 1-1 गोल की कंचनपुर की टीम बराबरी पर रही।
इसके बाद निर्णायकों ने पेनॉल्टी शूट का निर्णय लिया, जिसमें कंचनपुर की टीम ने 5-3 से जीत दर्ज की। निर्णायक की भूमिका में नसीर अहमद रहे। गोलजज कृष्णा सिंह व निगम शर्मा रहे तो लाइनमैन का कार्य आकाश शर्मा व बिट्टू प्रसाद ने किया। इस मौके पर सभासद विजय बहादुर, सफीक अंसारी, सूरज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।