{"_id":"6928ab763a0ae5ad8a0ecb54","slug":"ajora-devi-inter-colleges-team-tops-in-kabaddi-deoria-news-c-208-1-deo1009-168886-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: कबड्डी में अजोरा देवी इंटर कॉलेज की टीम अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: कबड्डी में अजोरा देवी इंटर कॉलेज की टीम अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन
कबड्डी में दमखम का प्रदर्शन करते खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
देवरिया। गौरीबाजार के चन्द्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज में दो दिवसीय विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को कबड्डी व खो-खो, लंबी कूद और दौड़ की प्रतिस्पर्धा आयोजित हुई। इसके कबड्डी बालक वर्ग में अजोरा देवी इंटर कालेज की टीम प्रथम रही।
मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। मेरा युवा भारत के माध्यम से युवाओं को मंच देने का कार्य सरकार निरंतर कर रही है। खेल से युवाओं में अनुशासन, साहस तथा नेतृत्व गुण विकसित होते हैं।
खेल में कबड्डी (बालक वर्ग) में अजोरा देवी इंटर कॉलेज की टीम प्रथम और बखरा इंटर कॉलेज टीम द्वितीय स्थान पर रही। लंबी कूद में विजय निषाद प्रथम, अनुज गौतम द्वितीय और प्रदीप यादव तृतीय स्थान पर रहे। खो खो (बालिका वर्ग) में अजोरा देवी इंटर कॉलेज की टीम प्रथम और चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
200 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में रागिनी प्रथम, अंशिका द्वितीय और सोनम तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र निषाद ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, खिलाड़ियों व शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कमेंट्री अमन विश्वकर्मा ने की। जिला युवा अधिकारी चन्द्र भूषण चौबे, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन मिश्र, कृष्णनाथ राय आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। मेरा युवा भारत के माध्यम से युवाओं को मंच देने का कार्य सरकार निरंतर कर रही है। खेल से युवाओं में अनुशासन, साहस तथा नेतृत्व गुण विकसित होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेल में कबड्डी (बालक वर्ग) में अजोरा देवी इंटर कॉलेज की टीम प्रथम और बखरा इंटर कॉलेज टीम द्वितीय स्थान पर रही। लंबी कूद में विजय निषाद प्रथम, अनुज गौतम द्वितीय और प्रदीप यादव तृतीय स्थान पर रहे। खो खो (बालिका वर्ग) में अजोरा देवी इंटर कॉलेज की टीम प्रथम और चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
200 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में रागिनी प्रथम, अंशिका द्वितीय और सोनम तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र निषाद ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, खिलाड़ियों व शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कमेंट्री अमन विश्वकर्मा ने की। जिला युवा अधिकारी चन्द्र भूषण चौबे, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन मिश्र, कृष्णनाथ राय आदि उपस्थित रहे।