{"_id":"6928acf861515b5c1204168d","slug":"information-regarding-career-guidance-was-given-to-teachers-in-gic-deoria-news-c-208-1-deo1009-168925-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: जीआईसी में शिक्षकों को कॅरिअर गाइडेंस संबंधी जानकारी दी गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: जीआईसी में शिक्षकों को कॅरिअर गाइडेंस संबंधी जानकारी दी गई
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। दो दिवसीय कॅरिअर मार्गदर्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कालेज में हुआ। दूसरे दिन बृहस्पतिवार को शिक्षकों को प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र वितरित किया गया। शिक्षक उत्साह से भरे रहे। इन्होंने अपने विद्यालयों में छात्र छात्राओं को करियर के प्रति जागरुक करने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन भारती और माध्यमिक शिक्षा के जिला समन्वयक सुदीप पांडेय ने प्रशिक्षु प्रधानाचार्यों और नोडल शिक्षकों को कॅरिअर गाइडेंस से संबंधित विभिन्न जानकारी दिया। दूसरे दिन तमन्ना अभिक्षमता परीक्षण का विश्लेषण, कैरियर इंटरेस्ट इन्वेंटरी की समझ, जीवन कौशल के व्यावहारिक प्रयोग, ग्राफिक नॉवेल आधारित गतिविधियां, विद्यालयों में काउंसलिंग की रणनीतियां, कॅरिअर कार्ड्स का उपयोग और पंख पोर्टल पर उपलब्ध छात्रवृत्ति संबंधी जानकारी प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को निर्णय क्षमता, समस्या-समाधान, प्रभावी संचार, तर्कशीलता और छात्र मार्गदर्शन की तकनीकों पर व्यवहारिक अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का संचालन व प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स प्रीति सिंह और डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी द्वारा किया गया।
Trending Videos
मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन भारती और माध्यमिक शिक्षा के जिला समन्वयक सुदीप पांडेय ने प्रशिक्षु प्रधानाचार्यों और नोडल शिक्षकों को कॅरिअर गाइडेंस से संबंधित विभिन्न जानकारी दिया। दूसरे दिन तमन्ना अभिक्षमता परीक्षण का विश्लेषण, कैरियर इंटरेस्ट इन्वेंटरी की समझ, जीवन कौशल के व्यावहारिक प्रयोग, ग्राफिक नॉवेल आधारित गतिविधियां, विद्यालयों में काउंसलिंग की रणनीतियां, कॅरिअर कार्ड्स का उपयोग और पंख पोर्टल पर उपलब्ध छात्रवृत्ति संबंधी जानकारी प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को निर्णय क्षमता, समस्या-समाधान, प्रभावी संचार, तर्कशीलता और छात्र मार्गदर्शन की तकनीकों पर व्यवहारिक अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का संचालन व प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स प्रीति सिंह और डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी द्वारा किया गया।