{"_id":"6928ac265618c575d00c6cd7","slug":"children-showed-their-strength-in-the-tehsil-level-disabled-sports-competition-deoria-news-c-208-1-deo1010-168889-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: तहसील स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: तहसील स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। बैतालपुर विकास क्षेत्र के अवरा चौरी स्थित बीआरसी प्रांगण में बृहस्पतिवार को तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता उत्साह के साथ सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में बैतालपुर ने पहला स्थान हासिल किया। गौरी बाजार दूसरे और तथा देवरिया सदर की टीम तीसरे स्थान पर रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जयराम पाल, प्राथमिक शिक्षक संघ बैतालपुर के अध्यक्ष संजय मिश्रा तथा ब्लॉक मंत्री एवं जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर किया गया। चम्मच दौड़ में बैतालपुर के शुभमन ने बाजी मारी। गौरी बाजार के अंश शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। लंबी दौड़ में रजिया ने पहला स्थान हासिल किया। गायन में बैतालपुर की निधि बैतालपुर ने सबका मन मोह लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में रजिया पहले और और सविता दूसरे स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में बैतालपुर, गौरी बाजार, देवरिया सदर, नगर क्षेत्र और रुद्रपुर के प्रतिभागी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, लंबी दौड़, चित्रकला और मेहंदी प्रतियोगिता में बच्चों के उत्साह ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी जयराम पाल ने कहा कि सरकार दिव्यांग बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि उन्हें समाज में सम्मान और अवसर मिल सके। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके संघर्ष और क्षमता की सराहना की। वहीं ब्लॉक मंत्री जयप्रकाश मणि त्रिपाठी ने अभिभावकों की सराहना करते हुए कहा कि उनका समर्पण समाज के लिए अनुकरणीय है। सभी विजेताओं को खंड शिक्षा अधिकारी ने पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता का संचालन मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सुनील कुमार, मिथिलेश सिंह, रीना सिंह, रजनी शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जयराम पाल, प्राथमिक शिक्षक संघ बैतालपुर के अध्यक्ष संजय मिश्रा तथा ब्लॉक मंत्री एवं जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर किया गया। चम्मच दौड़ में बैतालपुर के शुभमन ने बाजी मारी। गौरी बाजार के अंश शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। लंबी दौड़ में रजिया ने पहला स्थान हासिल किया। गायन में बैतालपुर की निधि बैतालपुर ने सबका मन मोह लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में रजिया पहले और और सविता दूसरे स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में बैतालपुर, गौरी बाजार, देवरिया सदर, नगर क्षेत्र और रुद्रपुर के प्रतिभागी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, लंबी दौड़, चित्रकला और मेहंदी प्रतियोगिता में बच्चों के उत्साह ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी जयराम पाल ने कहा कि सरकार दिव्यांग बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि उन्हें समाज में सम्मान और अवसर मिल सके। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके संघर्ष और क्षमता की सराहना की। वहीं ब्लॉक मंत्री जयप्रकाश मणि त्रिपाठी ने अभिभावकों की सराहना करते हुए कहा कि उनका समर्पण समाज के लिए अनुकरणीय है। सभी विजेताओं को खंड शिक्षा अधिकारी ने पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता का संचालन मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सुनील कुमार, मिथिलेश सिंह, रीना सिंह, रजनी शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन