{"_id":"6941a1a3c6153fa2970db22c","slug":"allegations-of-fertilizer-black-marketing-farmers-created-ruckus-deoria-news-c-208-1-deo1009-170206-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: खाद की कालाबाजारी का आरोप, किसानों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: खाद की कालाबाजारी का आरोप, किसानों ने किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
मदनपुर के साधन सहकारी समिति पर खाद वितरण के दौरान जुटे किसानफोटो- संवाद
विज्ञापन
मदनपुर। नगर पंचायत मदनपुर के सहकारी साधन सेवा समिति पर मंगलवार की सुबह यूरिया लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ लग गई। कुछ किसान बड़े काश्तकारों को अधिक यूरिया देकर कालाबाजारी करने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। इस दौरान लोगों के हस्तक्षेप के बाद वितरण शुरू हुआ।
सुबह सात बजे से ही यूरिया खाद लेने के लिए गोदाम पर किसान जुटने लगे। नौ बजे सचिव के पहुंचने पर वितरण शुरु हुआ। किसान सुभाष राव, नफीसुल हक, असलम, जावेद अख्तर, मुहम्मद उमर, पारस विदेशी आदि ने कहा कि सचिव छोटे काश्तकारों को यूरिया नहीं दे रहे हैं, जबकि बड़े काश्तकार भारी मात्रा में यूरिया ले जा रहे है।
वितरण में सचिव भेदभाव कर रहे हैं। मोटी रकम लेकर खाद की कालाबाजारी की जा रही है।
छोटे काश्तकार एक से तीन बोरी के लिए भटक रहे हैं। वितरण शुरू होते ही सचिव ने ट्राॅलियों से लादकर यूरिया को भिजवा दिया। किसानों ने कहा कि जब आधार से फिंगर लगाकर खाद देना है तो खाद की बोरी का भी मानक तय किया जाना चाहिए।
इस संबंध में सचिव ब्रह्मदेव यादव ने कहा कि मदनपुर गोदाम पर 444 बोरी यूरिया आई थी। जिसका मानक के अनुसार ही बांटा गया है। वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं की जा रही है।
Trending Videos
सुबह सात बजे से ही यूरिया खाद लेने के लिए गोदाम पर किसान जुटने लगे। नौ बजे सचिव के पहुंचने पर वितरण शुरु हुआ। किसान सुभाष राव, नफीसुल हक, असलम, जावेद अख्तर, मुहम्मद उमर, पारस विदेशी आदि ने कहा कि सचिव छोटे काश्तकारों को यूरिया नहीं दे रहे हैं, जबकि बड़े काश्तकार भारी मात्रा में यूरिया ले जा रहे है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वितरण में सचिव भेदभाव कर रहे हैं। मोटी रकम लेकर खाद की कालाबाजारी की जा रही है।
छोटे काश्तकार एक से तीन बोरी के लिए भटक रहे हैं। वितरण शुरू होते ही सचिव ने ट्राॅलियों से लादकर यूरिया को भिजवा दिया। किसानों ने कहा कि जब आधार से फिंगर लगाकर खाद देना है तो खाद की बोरी का भी मानक तय किया जाना चाहिए।
इस संबंध में सचिव ब्रह्मदेव यादव ने कहा कि मदनपुर गोदाम पर 444 बोरी यूरिया आई थी। जिसका मानक के अनुसार ही बांटा गया है। वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं की जा रही है।
