{"_id":"6941a8cf63f2f2e522017904","slug":"the-proposed-list-of-board-examination-centres-will-be-revised-with-15-centres-to-be-changed-deoria-news-c-208-1-deo1009-170260-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: बोर्ड परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची में होगा संशोधन, 15 केंद्र बदलेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: बोर्ड परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची में होगा संशोधन, 15 केंद्र बदलेंगे
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची में संशोधित करने की तैयारी चल रही है। इसमें शामिल 15 परीक्षा केंद्रों के बदले जाने की संभावना है। पिछले दिनों डीएम ने आपत्तियों के निवारण के बाद प्रस्तुत की गई फाइल को लौटा दिया था। इसके बाद से इसकी दोबारा समीक्षा की जा रही है।
यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और सकुशल संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र बनाने में फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। यूपी बोर्ड ने अनेक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए 30 नवंबर को जिले में 163 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए सूची जारी किया था। इसके बाद जिलेभर के विद्यालयों के संचालकों से आपत्तियां मांगी गई थी। इन आपत्तियों पर तहसीलवार एसडीएम की अध्यक्षता में गठित समिति ने भौतिक सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट जिलास्तरीय समिति को सौंप दिया। इस पर डीएम के नेतृत्व में विचार किया गया। इसके बाद संशोधित सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हुई। नई सूची डीएम के सामने प्रस्तुत हुई तो कुछ विद्यालयों के परीक्षा केंद्र अधिक दूरी पर जाने की बात नई सूची में भी दिखाई दी। इसके बाद डीएम ने इसमें संशोधन कर सही करने का निर्देश दिया है। सूत्रों के मुताबिक सात विद्यालयों ने अपने विभिन्न कारणों से परीक्षा केंद्र न बनाए जाने की गुहार लगाई थी। इसके अलावा करीब आठ और विद्यालयों को जिलास्तरीय समिति ने परीक्षा केंद्र से हटाने के लिए चिह्नित किया है। वहीं करीब 20 नए विद्यालयों को परीक्षा केंद्रों की सूची में जोड़ा जा सकता है। सह जिला विद्यालय निरीक्षक नीलेश पांडेय ने बताया कि जिलास्तरीय समिति ही परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप देगी। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से कुछ नहीं किया जा रहा है।
Trending Videos
यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और सकुशल संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र बनाने में फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। यूपी बोर्ड ने अनेक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए 30 नवंबर को जिले में 163 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए सूची जारी किया था। इसके बाद जिलेभर के विद्यालयों के संचालकों से आपत्तियां मांगी गई थी। इन आपत्तियों पर तहसीलवार एसडीएम की अध्यक्षता में गठित समिति ने भौतिक सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट जिलास्तरीय समिति को सौंप दिया। इस पर डीएम के नेतृत्व में विचार किया गया। इसके बाद संशोधित सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हुई। नई सूची डीएम के सामने प्रस्तुत हुई तो कुछ विद्यालयों के परीक्षा केंद्र अधिक दूरी पर जाने की बात नई सूची में भी दिखाई दी। इसके बाद डीएम ने इसमें संशोधन कर सही करने का निर्देश दिया है। सूत्रों के मुताबिक सात विद्यालयों ने अपने विभिन्न कारणों से परीक्षा केंद्र न बनाए जाने की गुहार लगाई थी। इसके अलावा करीब आठ और विद्यालयों को जिलास्तरीय समिति ने परीक्षा केंद्र से हटाने के लिए चिह्नित किया है। वहीं करीब 20 नए विद्यालयों को परीक्षा केंद्रों की सूची में जोड़ा जा सकता है। सह जिला विद्यालय निरीक्षक नीलेश पांडेय ने बताया कि जिलास्तरीय समिति ही परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप देगी। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से कुछ नहीं किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
