{"_id":"6941a7d38f6ab8be5b0dcec4","slug":"meha-harhangpur-won-the-trophy-by-defeating-tarkulwas-team-3-1-deoria-news-c-208-1-deo1010-170248-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: तरकुलवा की टीम को 3-1 से हरा मेहा हरहंगपुर का ट्रॉफी पर कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: तरकुलवा की टीम को 3-1 से हरा मेहा हरहंगपुर का ट्रॉफी पर कब्जा
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तरकुलवा। नगर पंचायत के जनता इंटर कॉलेज दूबे टोला, तरकुलवा के प्रांगण में चल रहे स्टार स्पोर्ट्स क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को दूबे टोला, तरकुलवा और मदनी क्लब मेहा हरहंगपुर की टीमों के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में मेहा हरहंगपुर की टीम ने दूबे टोला, तरकुलवा को 3-1 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। अतिथियों व आयोजकों ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
फाइनल मुकाबले के पहले हॉफ में मदनी क्लब मेहा हरहंगपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 की बढ़त बना ली। दूसरे हॉफ के 10वें मिनट में दूबे टोला, तरकुलवा के खिलाड़ियों ने एक गोल दागकर मैच का स्कोर 2-1 कर खेल में रोमांच पैदा कर दिया। मुकाबले के अंतिम क्षणों में मेहा की टीम ने एक गोल कर मुकाबले को 3-1 से जीत लिया।
आयोजक मंडल के सभासद प्रतिनिधि गुड्डू सिद्दीकी, आमिर शेख, नौशाद आलम, पूर्व प्रधान मुन्नू बाबू, अवधेश सिंह आदि ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान किया। निर्णायक की भूमिका में अरमान वारसी रहे। कमेंट्री शिवम व शाहनवाज ने किया। इस मौके पर संतोष यादव, बशीर, सलमान, अजहर वारसी, बबलू, बिट्टू, आकाश, बागी सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Trending Videos
फाइनल मुकाबले के पहले हॉफ में मदनी क्लब मेहा हरहंगपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 की बढ़त बना ली। दूसरे हॉफ के 10वें मिनट में दूबे टोला, तरकुलवा के खिलाड़ियों ने एक गोल दागकर मैच का स्कोर 2-1 कर खेल में रोमांच पैदा कर दिया। मुकाबले के अंतिम क्षणों में मेहा की टीम ने एक गोल कर मुकाबले को 3-1 से जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोजक मंडल के सभासद प्रतिनिधि गुड्डू सिद्दीकी, आमिर शेख, नौशाद आलम, पूर्व प्रधान मुन्नू बाबू, अवधेश सिंह आदि ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान किया। निर्णायक की भूमिका में अरमान वारसी रहे। कमेंट्री शिवम व शाहनवाज ने किया। इस मौके पर संतोष यादव, बशीर, सलमान, अजहर वारसी, बबलू, बिट्टू, आकाश, बागी सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
