{"_id":"6941a7ad5766e1cb4507b5b4","slug":"people-of-ramnagar-anandnagar-will-get-relief-from-waterlogging-construction-of-drain-starts-deoria-news-c-208-1-deo1009-170197-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: रामनगर-आनंदनगर के लोगों को जलभराव से मिलेगी राहत, नाला निर्माण शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: रामनगर-आनंदनगर के लोगों को जलभराव से मिलेगी राहत, नाला निर्माण शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। नगर पंचायत बैतालपुर के रामनगर और आनंदनगर में जलभराव से लोगों को राहत मिलेगी। दोनों वार्डों में नाला निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन नगर पंचायत बैतालपुर की अध्यक्ष सरिता प्रकाश पासवान के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार आचार्य जयप्रकाश तिवारी ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजन संपन्न कराया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नगर क्षेत्र में जलनिकासी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है।
रामनगर और आनंदनगर के बीच नाले के अभाव में हर वर्ष बरसात के दौरान जलभराव हो जाता था, जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी के साथ-साथ गंदगी और बीमारियों का खतरा बना रहता था।
नाला निर्माण पूरा होने के बाद दोनों वार्डों के लोगों को स्थायी राहत मिलेगी। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इस कार्य से न केवल बरसाती पानी की निकासी सुचारु होगी, बल्कि क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था भी बेहतर होगी।
इससे स्थानीय लोगों का जनजीवन सामान्य रहेगा और बारिश के दिनों में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। भूमि पूजन कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट बृजेश पांडेय, अशोक मद्धेशिया, अवधेश वर्मा, अवधेश पासवान, निशिकांत तिवारी, अनिल मणि त्रिपाठी, लुटावन गुप्ता, रीता शर्मा मौजूद रहे।
Trending Videos
वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार आचार्य जयप्रकाश तिवारी ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजन संपन्न कराया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नगर क्षेत्र में जलनिकासी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामनगर और आनंदनगर के बीच नाले के अभाव में हर वर्ष बरसात के दौरान जलभराव हो जाता था, जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी के साथ-साथ गंदगी और बीमारियों का खतरा बना रहता था।
नाला निर्माण पूरा होने के बाद दोनों वार्डों के लोगों को स्थायी राहत मिलेगी। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इस कार्य से न केवल बरसाती पानी की निकासी सुचारु होगी, बल्कि क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था भी बेहतर होगी।
इससे स्थानीय लोगों का जनजीवन सामान्य रहेगा और बारिश के दिनों में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। भूमि पूजन कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट बृजेश पांडेय, अशोक मद्धेशिया, अवधेश वर्मा, अवधेश पासवान, निशिकांत तिवारी, अनिल मणि त्रिपाठी, लुटावन गुप्ता, रीता शर्मा मौजूद रहे।
