{"_id":"6975169551a582a576011ded","slug":"bell-stolen-from-sona-temple-in-barhaj-during-the-day-deoria-news-c-208-1-sgkp1013-173408-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: बरहज में सोना मंदिर से दिन में घंटा चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: बरहज में सोना मंदिर से दिन में घंटा चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बरहज। स्थानीय थाना से करीब 200 मीटर पर आजादनगर दक्षिणी स्थित साकेत बिहारी मंगर साह सोना मंदिर परिसर से शनिवार की दोपहर तीन घंटा चोरी हो गए। इसकी जानकारी होने पर मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। मंदिर में चोरी होने से व्यापारियों और लोगों में नाराजगी है।
पुलिस को दी तहरीर में मंदिर समिति के महामंत्री शिवसहाय बरनवाल ने कहा कि दोपहर करीब 11 बजे मंदिर परिसर से पीतल का घंटा चोरी हो गया। लोगों के अनुसार 150 वर्ष पूर्व मंगर साह ने शीरे के एक दिन के मुनाफे से मंदिर का निर्माण कराया था। इसी तरह का मंदिर मऊ जनपद के दुबारी में भी है। लोगों का कहना है कि मंदिर के गुंबद और उसके चारो ओर स्वर्ण के जैसा पीले धातु का 50 से अधिक कलश लगाए गए हैं। इसकी चमक आज भी बरकरार है। एसओ दिनेश कुमार मौर्य ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। संवाद
Trending Videos
पुलिस को दी तहरीर में मंदिर समिति के महामंत्री शिवसहाय बरनवाल ने कहा कि दोपहर करीब 11 बजे मंदिर परिसर से पीतल का घंटा चोरी हो गया। लोगों के अनुसार 150 वर्ष पूर्व मंगर साह ने शीरे के एक दिन के मुनाफे से मंदिर का निर्माण कराया था। इसी तरह का मंदिर मऊ जनपद के दुबारी में भी है। लोगों का कहना है कि मंदिर के गुंबद और उसके चारो ओर स्वर्ण के जैसा पीले धातु का 50 से अधिक कलश लगाए गए हैं। इसकी चमक आज भी बरकरार है। एसओ दिनेश कुमार मौर्य ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
