{"_id":"697516c33b42417b07087887","slug":"jewellery-worth-lakhs-along-with-cash-stolen-from-a-locked-house-deoria-news-c-208-1-deo1036-173397-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: बंद घर का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों के जेवर चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: बंद घर का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों के जेवर चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तरकुलवा। थाना क्षेत्र के सोहनरिया गांव में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर चार लाख रुपये के जेवर और 70 हजार रुपये नकदी उड़ा ले गए। गृह स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
थाना क्षेत्र के सोहनरिया गांव निवासी रघुनाथ प्रसाद पुत्र स्व. अलगू प्रसाद फाजिलनगर में दांत का दवाखाना चलाते हैं। घर में बेटी के विवाह के लिए जेवर व अन्य सामान की खरीदारी कर रखे हुए थे। 16 जनवरी को वे घर में ताला बंद कर सपरिवार फाजिलनगर चले गए। पत्नी की तबीयत खराब हो जाने के चलते उस दिन वहीं रुक गए।
18 जनवरी की रात 10 बजे के करीब जब वे घर लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। कमरे में रखी अलमारी खुली थी और उसमें रखा सारा सामान गायब था। चोर अलमारी से सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, सोने के झुमके समेत करीब चार लाख रुपये के आभूषण और करीब 70 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने घटना की सूचना तरकुलवा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। संवाद
Trending Videos
थाना क्षेत्र के सोहनरिया गांव निवासी रघुनाथ प्रसाद पुत्र स्व. अलगू प्रसाद फाजिलनगर में दांत का दवाखाना चलाते हैं। घर में बेटी के विवाह के लिए जेवर व अन्य सामान की खरीदारी कर रखे हुए थे। 16 जनवरी को वे घर में ताला बंद कर सपरिवार फाजिलनगर चले गए। पत्नी की तबीयत खराब हो जाने के चलते उस दिन वहीं रुक गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
18 जनवरी की रात 10 बजे के करीब जब वे घर लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। कमरे में रखी अलमारी खुली थी और उसमें रखा सारा सामान गायब था। चोर अलमारी से सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, सोने के झुमके समेत करीब चार लाख रुपये के आभूषण और करीब 70 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने घटना की सूचना तरकुलवा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। संवाद
