{"_id":"69751652351dea54300be8a8","slug":"jewellery-worth-lakhs-and-cash-stolen-from-house-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-173378-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: घर से नकदी समेत लाखों के गहने चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: घर से नकदी समेत लाखों के गहने चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सलेमपुर। कोतवाली क्षेत्र के सेमरा घुसरी गांव में शुक्रवार की रात एक घर से नकदी समेत लाखों रुपये के गहने चोरी हो गए। शनिवार की सुबह पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली क्षेत्र के सेमरा घुसरी गांव निवासी मधुसूदन यादव पुत्र स्व. रामचीज यादव ने पुलिस को दी शिकायती पत्र में बताया कि शुक्रवार की रात भोजन के बाद परिवार के सभी सदस्य सोने चले गए। मां बाहर के कमरे में सोई गई थी। भोर में करीब तीन बजे मां की नींद खुली तो वह दरवाजा खुला छोड़कर नित्यक्रिया के लिए चली गईं।
वापस लौटीं तो कमरे में रखे तीन बक्से खुले थे और उसमें रखे सामान बिखरे पड़े थे। शोर मचाने पर परिवार समेत आसपास के लोगों की भीड़ दरवाजे पर जुट गई। मकसूदन यादव ने बताया कि उनकी बहन सलेमपुर में किराए के मकान में रहकर बच्चों को पढ़ाती हैं। उसने गहने मां के पास रख दिए थे।
इसमें सोने का हार, टीका, कान का झुमका, एक सोने का माला, चार कंगन, कमरबंद, पायलें, पांच चांदी के बर्तन सहित अन्य जेवरात और नकदी शामिल है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाल महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच चल रही है। जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के सेमरा घुसरी गांव निवासी मधुसूदन यादव पुत्र स्व. रामचीज यादव ने पुलिस को दी शिकायती पत्र में बताया कि शुक्रवार की रात भोजन के बाद परिवार के सभी सदस्य सोने चले गए। मां बाहर के कमरे में सोई गई थी। भोर में करीब तीन बजे मां की नींद खुली तो वह दरवाजा खुला छोड़कर नित्यक्रिया के लिए चली गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वापस लौटीं तो कमरे में रखे तीन बक्से खुले थे और उसमें रखे सामान बिखरे पड़े थे। शोर मचाने पर परिवार समेत आसपास के लोगों की भीड़ दरवाजे पर जुट गई। मकसूदन यादव ने बताया कि उनकी बहन सलेमपुर में किराए के मकान में रहकर बच्चों को पढ़ाती हैं। उसने गहने मां के पास रख दिए थे।
इसमें सोने का हार, टीका, कान का झुमका, एक सोने का माला, चार कंगन, कमरबंद, पायलें, पांच चांदी के बर्तन सहित अन्य जेवरात और नकदी शामिल है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाल महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच चल रही है। जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
