सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Deoria News ›   Deoria Murder News: Former District Panchayat Member Including Two Children Six Murdered in Deoria Up

देवरिया: भूमि विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या, प्रतिशोध में दंपती और तीन बच्चों को मौत के घाट उतारा

अमर उजाला नेटवर्क, देवरिया Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 02 Oct 2023 05:37 PM IST
विज्ञापन
सार

Deoria Six Murder News:  देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली इलाके के फतेहपुर गांव में एक परिवार की पांच लोगों समेत छह लोगों की हत्या की गई है। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई।

Deoria Murder News: Former District Panchayat Member Including Two Children Six Murdered in Deoria Up
विलाप करते परिजन - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार को सुबह छह बजे जमींन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। इससे गुस्साएं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसके तीन संतानों को गोली मारकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने संवेदना व्यक्त करने के साथ अधिकारियों त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Trending Videos


फतेहपुर के अभयपुर टोला निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव (45) का उसी गांव के लेड़हा टोला निवासी सत्यप्रकाश दुबे से जमीन का विवाद चला आ रहा है। सत्यप्रकाश के भाई ज्ञानप्रकाश ने अपने हिस्से की 10 बीघा जमीन प्रेमचंद यादव को बैनामा कर दिया है। जमीन के विवाद का एक मुकदमा दीवानी न्यायालय में चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सोमवार की सुबह प्रेम यादव बाइक से अपना खेत देखने गए थे। वह खेत की निगरानी कर लेड़हा टोले पर सत्यप्रकाश के घर मुकदमे में सुलह समझौता की बात करने चले गए। बातचीत के दौरान विवाद हो गया। आरोप है कि सत्यप्रकाश और उनके घर के लोगों ने प्रेम यादव पर धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें:  गोलियों की तड़तड़ाहट... सुबह-सुबह एक मर्डर के बदले पांच कत्ल, खौफनाक था मंजर, देवरिया कांड की इनसाइड स्टोरी
 

प्रेम की हत्या की सूचना मिलते ही उनके घर और टोले के लोग लाठी, डंडा और असलहा लेकर सत्यप्रकाश के घर पर धावा बोल दिए। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सत्यप्रकाश (50) उनकी पत्नी किरण (48), बेटी सलोनी (18), नंदनी (आठ) और बेटा गांधी (15) को लाठी डंडा से पीटकर कर और गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी।



वहीं सत्यप्रकाश का दस साल का बेटा अनमोल बुरी तरह घायल हो गया है। उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। घटना के गांव में हर तरफ चीख पुकार सुनाई पड़ने लगी। गांव में पहुंची पुलिस ने सत्यप्रकाश दुबे के घर में से एक-एक कर पांच शवों को बाहर निकाला और पूर्व जिला पंचायत सदस्य के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़ें:  तीन बच्चों के सिर से उठा मां का छाया, पति ने कुदाल से काट डाला, पड़ोसियों ने बताया कातिल को है ये बुरी लत

घटना के बाद गांव में जिले के कई थाने की फोर्स और पीएसी लगा दी गई है। मंडलायुक्त अनिल डिंगरा, आईजी गोरखपुर परिक्षेत्र जे रविंद्र गौड़, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, एसपी संकल्प शर्मा सहित पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए। पुलिस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

सीएम योगी ने जताया दुख

Deoria Murder News: Former District Panchayat Member Including Two Children Six Murdered in Deoria Up
देवरिया में हत्या - फोटो : अमर उजाला।
अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि घटना के बाद पूरे गांव में फोर्स लगा दी गई है। जमींन के विवाद में एक पक्ष से पांच और एक पक्ष से एक व्यक्ति की हत्या हुई है। मामले की जांच हो रही है। घटना में शामिल दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: देवरिया में नरसंहार: सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख, बोले- आरोपियों पर कठोर से कठोर हो कार्रवाई

छह लोगों की हत्या के बाद पहुंचे प्रमुख सचिव गृह और स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था
रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला में हुई छह लोगाें की हत्या की जांच के लिए सोमवार की दोपहर में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। जहां से वह लेहड़ा टोला के लिए रवाना हो गए। घटनास्थल पर उन्होंने निरीक्षण किया।

सत्यप्रकाश दुबे के घर के अंदर भी पहुंचकर उन्होंने निरीक्षण किया। जबकि पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के मामले की जानकारी ली। उन्होंने घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया और विवाद के भी जांच का निर्देश दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed