{"_id":"6148cdd88ebc3e915c2ae08f","slug":"feaver-deoria-news-gkp409967180","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक ही दिन में 445 मिले बुखार पीड़ित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक ही दिन में 445 मिले बुखार पीड़ित
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी
देवरिया। सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने कहा कि जनपद के सीएचसी, पीएचसी पर सोमवार को बुखार के 445 मरीज आए। इसमें 15 वर्ष से कम उम्र के 152 और उससे अधिक के 293 मरीज शामिल हैं। 19 मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जेई का कोई मरीज नहीं है।
डेंगू का आरडीटी किट के माध्यम से एक पॉजिटिव केस मिला है, जिसकी जांच की जा रही है, अभी तक अंतिम रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 के सक्रिय रोकथाम के लिए संभावित लोगों की जांच की जा रही है। सोमवार को 840 लोगों की जांच की गई, इसमें एंटीजन की 105 व आरटीपीसीआर की 735 जांच शामिल है। इस समय एक्टिव केस 9 है, जो होम आइसोलेशन में है। अब तक जिले में 896963 लोगों का परीक्षण किया गया है।
139 केंद्रों पर 27,117 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
लक्ष्य रखा गया था 26270
संवाद न्यूज एजेंसी
देवरिया। जनपद में टीकाकरण कार्य तेजी से चल रहा है। जिला अस्पताल की एमसीएच विंग स्थित टीकाकरण केंद्र पर विदेश जाने वाले लोगों की भीड़ टीका लगवाने के लिए हो रही है। सोमवार को जनपद के 139 केंद्रों पर लक्ष्य 26270 के सापेक्ष 27117 लोगों को टीका लगाया गया। इन केंद्रों पर युवा 12921, बुजुर्ग 2521, 45 वर्ष के ऊपर के 5179 को प्रथम तथा 6496 लोगों को वैक्सीन की द्वितीय डोज दी गई। सीएमओ ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत 1187966 पंजीकृत लाभार्थियों में 1187951 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 245638 लाभार्थियों को द्वितीय डोज दी गई है। 18-44 वर्ष आयु के लक्ष्य 1066062 लाभार्थियों के सापेक्ष 698345 को प्रथम डोज तथा प्रथम डोज के सापेक्ष 65386 लाभार्थियों को द्वितीय डोज एवं 45 से अधिक आयु वर्ग के लक्ष्य 670466 के सापेक्ष 466297 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा प्रथम डोज के सापेक्ष 160481 लोगों को द्वितीय डोज दी गई है।
नहीं मिला कोरोना संक्रमित
देवरिया। जिले में सोमवार को एक भी शख्स संक्रमित नहीं मिला। जिले में अब तक 20220 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। 19992 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 219 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने कहा कि सोमवार को एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला। जिले में एक्टिव केस नौ है।
विज्ञापन

Trending Videos
देवरिया। सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने कहा कि जनपद के सीएचसी, पीएचसी पर सोमवार को बुखार के 445 मरीज आए। इसमें 15 वर्ष से कम उम्र के 152 और उससे अधिक के 293 मरीज शामिल हैं। 19 मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जेई का कोई मरीज नहीं है।
डेंगू का आरडीटी किट के माध्यम से एक पॉजिटिव केस मिला है, जिसकी जांच की जा रही है, अभी तक अंतिम रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 के सक्रिय रोकथाम के लिए संभावित लोगों की जांच की जा रही है। सोमवार को 840 लोगों की जांच की गई, इसमें एंटीजन की 105 व आरटीपीसीआर की 735 जांच शामिल है। इस समय एक्टिव केस 9 है, जो होम आइसोलेशन में है। अब तक जिले में 896963 लोगों का परीक्षण किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
139 केंद्रों पर 27,117 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
लक्ष्य रखा गया था 26270
संवाद न्यूज एजेंसी
देवरिया। जनपद में टीकाकरण कार्य तेजी से चल रहा है। जिला अस्पताल की एमसीएच विंग स्थित टीकाकरण केंद्र पर विदेश जाने वाले लोगों की भीड़ टीका लगवाने के लिए हो रही है। सोमवार को जनपद के 139 केंद्रों पर लक्ष्य 26270 के सापेक्ष 27117 लोगों को टीका लगाया गया। इन केंद्रों पर युवा 12921, बुजुर्ग 2521, 45 वर्ष के ऊपर के 5179 को प्रथम तथा 6496 लोगों को वैक्सीन की द्वितीय डोज दी गई। सीएमओ ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत 1187966 पंजीकृत लाभार्थियों में 1187951 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 245638 लाभार्थियों को द्वितीय डोज दी गई है। 18-44 वर्ष आयु के लक्ष्य 1066062 लाभार्थियों के सापेक्ष 698345 को प्रथम डोज तथा प्रथम डोज के सापेक्ष 65386 लाभार्थियों को द्वितीय डोज एवं 45 से अधिक आयु वर्ग के लक्ष्य 670466 के सापेक्ष 466297 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा प्रथम डोज के सापेक्ष 160481 लोगों को द्वितीय डोज दी गई है।
नहीं मिला कोरोना संक्रमित
देवरिया। जिले में सोमवार को एक भी शख्स संक्रमित नहीं मिला। जिले में अब तक 20220 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। 19992 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 219 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने कहा कि सोमवार को एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला। जिले में एक्टिव केस नौ है।