{"_id":"697ba8c806b3b3943f04785e","slug":"four-trains-including-the-lohit-express-arrived-late-deoria-news-c-208-1-deo1022-173700-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: लोहित एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें देर से पहुंचीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: लोहित एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें देर से पहुंचीं
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया/भटनी। मौसम में सुधार के बावजूद ट्रेनों का निरस्तीकरण और लेटलतीफी कम होने का नाम नहीं ले रही है। बृहस्पतिवार को लोहित एक्सप्रेस समेत चार प्रमुख ट्रेनें कई घंटे की देरी से देवरिया और भटनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जम्मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस करीब छह घंटे, डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस चार घंटे, मथुरा-छपरा एक्सप्रेस तीन घंटे तथा झूंसी-गोरखपुर मेला स्पेशल भी करीब तीन घंटे की देरी से देवरिया सदर और भटनी जंक्शन पर पहुंची। ट्रेनों के देर से आने के कारण प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
इसके अलावा पूर्णिया कैंट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस समेत पांच पैसेंजर ट्रेनें अब तक चालू नहीं हो सकी हैं। इससे दैनिक यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संवाद
Trending Videos
जम्मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस करीब छह घंटे, डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस चार घंटे, मथुरा-छपरा एक्सप्रेस तीन घंटे तथा झूंसी-गोरखपुर मेला स्पेशल भी करीब तीन घंटे की देरी से देवरिया सदर और भटनी जंक्शन पर पहुंची। ट्रेनों के देर से आने के कारण प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा पूर्णिया कैंट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस समेत पांच पैसेंजर ट्रेनें अब तक चालू नहीं हो सकी हैं। इससे दैनिक यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संवाद
