{"_id":"6941a1f57472a0a11c0e0286","slug":"moving-car-caught-firesaved-life-by-breaking-the-gate-deoria-news-c-208-1-deo1009-170231-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: चलती कार जली...फाटक तोड़कर बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: चलती कार जली...फाटक तोड़कर बचाई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन
कार में लगी आग बुझाते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी, फोटो संवाद
- फोटो : दोस्तपुर के सहंगिया गांव के पास कार में लगी आग।
विज्ञापन
रामपुर कारखाना। देसही देवरिया बैजनाथपुर मार्ग पर करमहा गांव के पास चलती कार में आग लग गई। इससे कार सवारों में अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने उसमें बैठे लोगों को फाटक तोड़कर किसी तरह से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन दल को जानकारी दी। मौके पर फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
महुआडीह थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के विवेकानंद मिश्र के घर के सदस्य अपनी कार से देवरिया जा रहे थे। देसही देवरिया बैजनाथपुर मार्ग पर करमहा गांव के निकट पहुंचे थे कि कार में आग लगने के शंका हुई लेकिन वह गंभीरता से नहीं लिए। वह आगे बढ़ गए।
अभी पांडेयचक मार्ग पर पहुंचे थे कि कार अचानक धू धू करके जलने लगी। इससे लोगों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने फाटक तोड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष अभिषेक राय ने बताया कि मौके पर हलका एसआई व सिपाही गए थे। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर काबू लिया गया।
Trending Videos
महुआडीह थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के विवेकानंद मिश्र के घर के सदस्य अपनी कार से देवरिया जा रहे थे। देसही देवरिया बैजनाथपुर मार्ग पर करमहा गांव के निकट पहुंचे थे कि कार में आग लगने के शंका हुई लेकिन वह गंभीरता से नहीं लिए। वह आगे बढ़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी पांडेयचक मार्ग पर पहुंचे थे कि कार अचानक धू धू करके जलने लगी। इससे लोगों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने फाटक तोड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष अभिषेक राय ने बताया कि मौके पर हलका एसआई व सिपाही गए थे। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर काबू लिया गया।
