{"_id":"696e78a31cda0f0e4805bd7e","slug":"neither-otp-nor-message-was-received-rs-3-lakh-disappeared-from-the-account-deoria-news-c-208-1-deo1009-172949-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: ओटीपी आया न मैसेज, खाते से गायब हो गए तीन लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: ओटीपी आया न मैसेज, खाते से गायब हो गए तीन लाख रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पैकौली। सुरौली थाना क्षेत्र के सुरौली गांव निवासी रामाश्रय कनौजिया पुत्र बालेश्वर कनौजिया के पंजाब नेशनल बैंक मझगावां स्थित खाते से साइबर ठगों ने करीब तीन लाख रुपये उड़ा दिए। हैरानी की बात यह है कि खाते से रुपये निकलने के दौरान पीड़ित के मोबाइल फोन पर किसी प्रकार का कोई मैसेज या अलर्ट नहीं आया। जब पीड़ित ने पीएनबी कॉल सेंटर पर फोन कर खाते का बैलेंस पता किया तब रुपये गायब होने की जानकारी मिली।
पीड़ित रामाश्रय कनौजिया ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 9 जनवरी को उन्होंने अपने बैंक खाते में 11 हजार रुपये जमा किए थे। उसी दिन उनके खाते में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक रुपये जमा किया गया और अगले दिन एक रुपये कट भी गया। इसके बाद 12 जनवरी को खाते से 99,761 रुपये, 13 जनवरी को 99,682 रुपये तथा 14 जनवरी को 99,000 रुपये निकाल लिए गए। इस तरह तीन दिनों में खाते से लगभग तीन लाख रुपये निकाल लिए गए। जब पीड़ित बैलेंस जानने के लिए पीएनबी कॉल सेंटर पर फोन किया जब खाते से रुपये गायब होने की जानकारी मिली। इसके बाद रामाश्रय ने तत्काल बैंक इसकी जानकारी दी और फिर सुरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुरौली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। सुरौली थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Trending Videos
पीड़ित रामाश्रय कनौजिया ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 9 जनवरी को उन्होंने अपने बैंक खाते में 11 हजार रुपये जमा किए थे। उसी दिन उनके खाते में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक रुपये जमा किया गया और अगले दिन एक रुपये कट भी गया। इसके बाद 12 जनवरी को खाते से 99,761 रुपये, 13 जनवरी को 99,682 रुपये तथा 14 जनवरी को 99,000 रुपये निकाल लिए गए। इस तरह तीन दिनों में खाते से लगभग तीन लाख रुपये निकाल लिए गए। जब पीड़ित बैलेंस जानने के लिए पीएनबी कॉल सेंटर पर फोन किया जब खाते से रुपये गायब होने की जानकारी मिली। इसके बाद रामाश्रय ने तत्काल बैंक इसकी जानकारी दी और फिर सुरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुरौली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। सुरौली थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
