{"_id":"696e7986336fb96ecb0aaa1b","slug":"students-dance-to-obscene-songs-at-farewell-party-video-goes-viral-deoria-news-c-208-1-deo1032-172979-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: फेयरवेल पार्टी में अश्लील गीतों पर विद्यार्थियों ने किया डांस, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: फेयरवेल पार्टी में अश्लील गीतों पर विद्यार्थियों ने किया डांस, वीडियो वायरल
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर कारखाना। डायट परिसर में छात्र-छात्राओं का भोजपुरी गीत पर नृत्य करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो डायट रामपुर कारखाना परिसर में आयोजित फेयरवेल पार्टी का बताया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षु भोजपुरी गानों पर नृत्य करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि संवाद न्यूज एजेंसी वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करती है।
छात्र-छात्राओं के भोजपुरी गानों पर नृत्य करने का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। इसमें कुछ प्रशिक्षु मंच पर तेज भोजपुरी गीतों की धुन पर नृत्य करते दिखाई दे रहे हैं। गीतों के बोल और नृत्य की प्रस्तुति को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं। इसे शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की मर्यादा के विपरीत बताया जा रहा है।
वीडियो के सामने आते ही हंगामा मच गया। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अनुशासन और गरिमा बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया है। उनका कहना है कि भविष्य के शिक्षकों से इस तरह के आचरण की अपेक्षा नहीं की जाती और यह शिक्षक की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े करता है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और डायट प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। लोगों ने मांग की है कि डायट परिसर में इस तरह के कार्यक्रम की अनुमति कैसे दी गई।
कार्यक्रम के दौरान डायट प्रवक्ता, कर्मचारी उपस्थित थे या नहीं, इसकी भी जांच होनी चाहिए। साथ ही दोषी प्रशिक्षुओं पर कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी करने की मांग भी की जा रही है। वहीं कुछ प्रशिक्षुओं का कहना है कि यह कार्यक्रम वर्ष 2023 के प्रशिक्षुओं को विदाई देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। डायट प्रशासन इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है।
शिक्षा विभाग का कहना है कि यदि वीडियो की पुष्टि होती है तो जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है। डायट प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शनिवार को फेयरवेल पार्टी कार्यक्रम 2024 बैच के विद्यार्थियों ने रखा था। 2023 के विद्यार्थियों की विदाई देने के लिए कार्यक्रम प्रशिक्षुओं ने ही आयोजित किया था। अगर कार्यक्रम में अश्लील गीत पर नृत्य हुए होंगे तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
छात्र-छात्राओं के भोजपुरी गानों पर नृत्य करने का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। इसमें कुछ प्रशिक्षु मंच पर तेज भोजपुरी गीतों की धुन पर नृत्य करते दिखाई दे रहे हैं। गीतों के बोल और नृत्य की प्रस्तुति को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं। इसे शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की मर्यादा के विपरीत बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो के सामने आते ही हंगामा मच गया। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अनुशासन और गरिमा बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया है। उनका कहना है कि भविष्य के शिक्षकों से इस तरह के आचरण की अपेक्षा नहीं की जाती और यह शिक्षक की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े करता है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और डायट प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। लोगों ने मांग की है कि डायट परिसर में इस तरह के कार्यक्रम की अनुमति कैसे दी गई।
कार्यक्रम के दौरान डायट प्रवक्ता, कर्मचारी उपस्थित थे या नहीं, इसकी भी जांच होनी चाहिए। साथ ही दोषी प्रशिक्षुओं पर कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी करने की मांग भी की जा रही है। वहीं कुछ प्रशिक्षुओं का कहना है कि यह कार्यक्रम वर्ष 2023 के प्रशिक्षुओं को विदाई देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। डायट प्रशासन इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है।
शिक्षा विभाग का कहना है कि यदि वीडियो की पुष्टि होती है तो जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है। डायट प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शनिवार को फेयरवेल पार्टी कार्यक्रम 2024 बैच के विद्यार्थियों ने रखा था। 2023 के विद्यार्थियों की विदाई देने के लिए कार्यक्रम प्रशिक्षुओं ने ही आयोजित किया था। अगर कार्यक्रम में अश्लील गीत पर नृत्य हुए होंगे तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
