{"_id":"6941a1dc5ca02a4e42009a0f","slug":"pretending-to-be-a-sister-he-asked-her-to-send-him-goods-now-demanding-ransom-deoria-news-c-208-1-deo1010-170236-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: बहन बना सामान भेजने को बोला, अब मांग रहा फिरौती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: बहन बना सामान भेजने को बोला, अब मांग रहा फिरौती
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खुखुंदू। थाना क्षेत्र के परसिया करकटही की एक महिला को एक जालसाज फोन कर पहले बहन बनाया, फिर बोला सामान भेज रहा हूं छुड़ा लेना। जब महिला ने बोला मुझे सामान की जरूरत नहीं है तो तल्ख मिजाज में बोला भेज रहा हूं छुड़ा लेना और एक लाख रुपये भेज देना। ऐसा नहीं करने पर गिरफ्तार कर रुपये वसूलने की धमकी दे रहा है। मंगलवार को उसने थाने पहुंच तहरीर दी है। पुलिस सर्विलांस के जरिए जालसाज की धड़पकड़ में लगी है।
खुखुंदू क्षेत्र के परसिया करकटही गांव निवासी ललिता विश्वकर्मा पत्नी रविंद्र विश्वकर्मा के मोबाइल फोन पर कुछ दिन पहले एक शख्स का फोन आया उसने ललिता से बोला मैं लावारिस हूं और तुम्हें अपना बहन बनाना चाहता हूं। मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है। फिर कुछ देर बाद बोला कुछ सामान भेज रहा हूं, उसे छुड़ा लेना। ललिता ने जब इंकार किया तो उसका लहजा बदल गया और फिर कहा कि भेज रहा हूं, छुड़ा कर तत्काल एक लाख रुपये भेज देना। वरना तुम्हें गिरफ्तार कर रुपये वसूल लूंगा।
पीड़िता का कहना है कि जालसाज ने अलग अलग नंबर से फोन कर रुपये की मांग कर रहा है और धमकी भी दे रहा है। कह रहा है कि जल्द रुपये भेजो नहीं तो गिरफ्तार करने से कोई रोक नहीं पाएगा। पीड़िता का कहना है कि बार-बार फोन आने से बहुत डर लग रहा है। एसओ दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। महिला के तहरीर में मिले नंबरों का काल डिटेल खंगाला जा रहा है। सर्विलांस के जरिए जालसाज की धड़पकड़ की जाएगी।
Trending Videos
खुखुंदू क्षेत्र के परसिया करकटही गांव निवासी ललिता विश्वकर्मा पत्नी रविंद्र विश्वकर्मा के मोबाइल फोन पर कुछ दिन पहले एक शख्स का फोन आया उसने ललिता से बोला मैं लावारिस हूं और तुम्हें अपना बहन बनाना चाहता हूं। मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है। फिर कुछ देर बाद बोला कुछ सामान भेज रहा हूं, उसे छुड़ा लेना। ललिता ने जब इंकार किया तो उसका लहजा बदल गया और फिर कहा कि भेज रहा हूं, छुड़ा कर तत्काल एक लाख रुपये भेज देना। वरना तुम्हें गिरफ्तार कर रुपये वसूल लूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता का कहना है कि जालसाज ने अलग अलग नंबर से फोन कर रुपये की मांग कर रहा है और धमकी भी दे रहा है। कह रहा है कि जल्द रुपये भेजो नहीं तो गिरफ्तार करने से कोई रोक नहीं पाएगा। पीड़िता का कहना है कि बार-बार फोन आने से बहुत डर लग रहा है। एसओ दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। महिला के तहरीर में मिले नंबरों का काल डिटेल खंगाला जा रहा है। सर्विलांस के जरिए जालसाज की धड़पकड़ की जाएगी।
