{"_id":"696fcce0ac4b7af902082f34","slug":"principal-suspended-in-school-dance-case-deoria-news-c-208-1-deo1009-173081-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: स्कूल में डांस मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: स्कूल में डांस मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। सदर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय महुई के प्रधानाध्यापक को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को निलंबित कर दिया। विद्यालय परिसर में आयोजित गांव के एक व्यक्ति के ब्रह्मभोज में हुए अश्लील डांस के मामले में या कार्यवाही की गई है।
सदर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय महुई में बीते दिनों इस गांव के एक व्यक्ति का ब्रह्मभोज आयोजित हुआ। इसमें नृत्य पार्टी बुलाई गई थी। आरोप है कि ब्रह्म भोज में युवतियों द्वारा अश्लील गीतों नृत्य प्रस्तुत किया गया था। इसका वीडियो वायरल हो गया। जिसका संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने खंड शिक्षा अधिकारी से आख्या मांगी। इस आख्या के आधार पर बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक राम सिंगार यादव को किया निलंबित कर दिया।
Trending Videos
सदर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय महुई में बीते दिनों इस गांव के एक व्यक्ति का ब्रह्मभोज आयोजित हुआ। इसमें नृत्य पार्टी बुलाई गई थी। आरोप है कि ब्रह्म भोज में युवतियों द्वारा अश्लील गीतों नृत्य प्रस्तुत किया गया था। इसका वीडियो वायरल हो गया। जिसका संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने खंड शिक्षा अधिकारी से आख्या मांगी। इस आख्या के आधार पर बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक राम सिंगार यादव को किया निलंबित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
