{"_id":"696fccb4028d01e3a90b7c14","slug":"sporting-club-neruari-won-the-satya-trophy-via-penalty-shoot-out-deoria-news-c-208-1-deo1036-173068-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: पेनाल्टी शूट से सत्या ट्रॉफी पर स्पोर्टिंग क्लब नेरुआरी का कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: पेनाल्टी शूट से सत्या ट्रॉफी पर स्पोर्टिंग क्लब नेरुआरी का कब्जा
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:13 AM IST
विज्ञापन
विजेता ट्रॉफी के साथ विजेता टीम निरुआरी श्रोत संवाद
विज्ञापन
बघौचघाट। पथरदेवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेरूआरी स्थित खेल मैदान में चल रहे सत्या फुटबॉल महाकुंभ प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को सत्या स्पोर्टिंग क्लब नेरुआरी और एएनडी एकेडमी पथरदेवा के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में सत्या स्पोर्टिंग क्लब नेरुआरी ने पेनाल्टी शूट में 5-4 के अंतर से मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
मुख्य अतिथि मनीष सिंह सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान रवि सिंह रहे। दोनों टीमों के बीच फाइनल में जोरदार मुकाबला हुआ। निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। निर्णायक ने अंत में पेनाल्टी शूट आऊट का मौका दिया। एएनडी एकेडमी पथरदेवा ने चार गोल किए। जवाब में सत्या स्पोर्टिंग क्लब नेरुआरी ने भी 5 गोल कर मैच जीत लिया।
मैच के निर्णायक बृजेश सिंह, रंजन भारती और गुड्डू अंसारी रहे, जबकि कमेंट्री मेराज अहमद एवं रामू सिंह ने की। इस दौरान संचालक ठगेंद्र लाल श्रीवास्तव, आयोजक अमित यादव, मेराज अहमद, शकील अहमद, रामू सिंह, कैलाश पति सिंह, अनोखे लाल भारती, मैनेजर सिंह, वंश बहादुर सिंह, सुहेल मौजूद रहे।
Trending Videos
मुख्य अतिथि मनीष सिंह सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान रवि सिंह रहे। दोनों टीमों के बीच फाइनल में जोरदार मुकाबला हुआ। निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। निर्णायक ने अंत में पेनाल्टी शूट आऊट का मौका दिया। एएनडी एकेडमी पथरदेवा ने चार गोल किए। जवाब में सत्या स्पोर्टिंग क्लब नेरुआरी ने भी 5 गोल कर मैच जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैच के निर्णायक बृजेश सिंह, रंजन भारती और गुड्डू अंसारी रहे, जबकि कमेंट्री मेराज अहमद एवं रामू सिंह ने की। इस दौरान संचालक ठगेंद्र लाल श्रीवास्तव, आयोजक अमित यादव, मेराज अहमद, शकील अहमद, रामू सिंह, कैलाश पति सिंह, अनोखे लाल भारती, मैनेजर सिंह, वंश बहादुर सिंह, सुहेल मौजूद रहे।
