{"_id":"696fcbe4121c4c0d3a083d5a","slug":"vasant-panchami-will-be-celebrated-on-january-23-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-173011-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: 23 जनवरी को मनाई जाएगी वसंत पंचमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: 23 जनवरी को मनाई जाएगी वसंत पंचमी
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सलेमपुर। सनातन धर्म एवं संस्कृति का प्रमुख पर्व वसंत पंचमी इस वर्ष 23 जनवरी (शुक्रवार) को श्रद्धा व विधि-विधान से मनाई जाएगी। इस दिन विद्या, बुद्धि और वाणी की देवी मां सरस्वती के जन्मोत्सव का महापर्व मनाया जाता है।
आचार्य अजय शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 23 जनवरी को पूर्वाह्न 2 बजकर 28 मिनट से प्रारंभ होकर अगले दिन 24 जनवरी की रात 1 बजकर 46 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के आधार पर 23 जनवरी को वसंत पंचमी मनाना श्रेयस्कर रहेगा।
उन्होंने बताया कि पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान शिव एवं माता पार्वती के तिलकोत्सव का आयोजन हुआ था, जिसके बाद उनके विवाह की रस्में प्रारंभ हुईं। इसी तिथि को मां सरस्वती का प्राकट्य भी हुआ था।
आचार्य अजय शुक्ल ने कहा कि वसंत पंचमी के दिन मांगलिक कार्यों के शुभारंभ की विशेष मान्यता है। शास्त्रों में इस दिन मां सरस्वती की पूजा को अत्यंत फलदायी बताया गया है।
Trending Videos
आचार्य अजय शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 23 जनवरी को पूर्वाह्न 2 बजकर 28 मिनट से प्रारंभ होकर अगले दिन 24 जनवरी की रात 1 बजकर 46 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के आधार पर 23 जनवरी को वसंत पंचमी मनाना श्रेयस्कर रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान शिव एवं माता पार्वती के तिलकोत्सव का आयोजन हुआ था, जिसके बाद उनके विवाह की रस्में प्रारंभ हुईं। इसी तिथि को मां सरस्वती का प्राकट्य भी हुआ था।
आचार्य अजय शुक्ल ने कहा कि वसंत पंचमी के दिन मांगलिक कार्यों के शुभारंभ की विशेष मान्यता है। शास्त्रों में इस दिन मां सरस्वती की पूजा को अत्यंत फलदायी बताया गया है।
