{"_id":"696fcd25c4591bcd960f31b5","slug":"srinivas-mani-tripathi-became-the-chairman-of-the-district-land-development-bank-deoria-news-c-208-1-sgkp1011-173018-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: श्रीनिवास मणि त्रिपाठी बने जिला भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: श्रीनिवास मणि त्रिपाठी बने जिला भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:14 AM IST
विज्ञापन
भूमि विकास बैंक के देवरिया से अध्यक्ष पद के लिए चुने गए श्रीनिवास मणि त्रिपाठी (माला पहने हुए
विज्ञापन
देवरिया। भूमि विकास बैंक (एलबीडी) के अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को जिले में चुनाव हुआ। अध्यक्ष के जिले में तीन पदों के लिए अलग-अलग जगहों पर नामांकन दाखिल किए गए। इसमें तीनों पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ। इसमें देवरिया में श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, रुद्रपुर में उदयभान सिंह, सलेमपुर से सोमेश्वर नाथ त्रिपाठी अध्यक्ष चुने गए।
देवरिया का चुनाव सदर ब्लॉक सभागार में हुआ। इसमें श्रीनिवास मणि त्रिपाठी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विपक्ष में कोई भी व्यक्ति नामांकन दाखिल नहीं किया, जिससे श्रीनिवास मणि त्रिपाठी निवासी ग्राम विक्रमपुर बांसपुर, विकास खंड बैतालपुर को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। इसी क्रम में रुद्रपुर से उदयभान सिंह और सलेमपुर से सोमेश्वर नाथ त्रिपाठी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। इससे पूर्व नामांकन को लेकर ब्लॉक परिसर में सुबह से ही गहमागहमी बनी रही। सहकारिता से जुड़े कई लोग और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे। निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की मौजूदगी में सभी औपचारिकताएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुईं। सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी और उपस्थित समर्थकों और सहयोगियों ने तीनों नव निर्वाचित अध्यक्षों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उनके निर्विरोध नामांकन को सहकारी संस्थाओं के लिए एक सकारात्मक संकेत बताया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, नीरज शाही, ब्लॉक प्रमुख पिंटू जायसवाल, प्रभाकर राय, रविंद्र किशोर कौशल, कृष्णनाथ राय, विजय बहादुर दुबे, जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, डॉ. विनय राव, मुकुल मणि त्रिपाठी, सुभाष तिवारी, गंगा शरण पांडे, गंगा सिंह कुशवाहा, संजय तिवारी, सी पी सिंह, ओमप्रकाश मौर्या, सुधीर श्रीवास्तव, राजन सोनकर, गोविंद चौरसिया, सतेंद्र मणि, राजेंद्र विक्रम सिंह, मंडल अध्यक्ष विजय पांडेय, अरविंद चौहान, बजरंगी मणि, यशवंत शाही, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
नामांकन पत्र नहीं मिलने पर प्रत्याशी ने किया हंगामा
रुद्रपुर। भूमि विकास बैंक (एलबीडी) के शाखा प्रतिनिधि के चुनाव में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं मिलने पर अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी की। उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया।
एलडीबी बैंक के शाखा प्रतिनिधि के चुनाव के लिए बीडीओ को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। मंगलवार को नामांकन पत्रों के बिक्री और दाखिल करने की तिथि निर्धारित की गई थी। इस दौरान पर्चा खरीदने ब्लॉक कार्यालय पहुंचे अरविंद शुक्ला ने आरोप लगाया कि ब्लॉक पर चुनाव अधिकारी मौजूद नहीं थे। न ही उनका कोई प्रतिनिधि चुनावी प्रक्रिया को पूरी करने के लिए मौजूद था। नामांकन पत्र दाखिल करने के निर्धारित समय दोपहर बाद तीन बजे तक बीडीओ नहीं आए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन जान बूझकर उन्हें चुनाव प्रक्रिया से साजिश के तहत वंचित कर दिया है। उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक के चुनाव में लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक उड़ाया जा रहा है। चुनाव अधिकारी के कार्य व्यवहार के खिलाफ वह कोर्ट में जाएंगे।
प्रत्याशी के समर्थकों ने ब्लॉक मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी की। पर्चा दाखिल करने पहुंचे राजू सिंह, विजय शर्मा, ओम प्रकाश जायसवाल, सच्चिदानंद शुक्ला आदि ने कहा कि वह लोग सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर बाद तीन बजे तक खंड विकास अधिकारी का इंतजार किए हैं, लेकिन वह कार्यालय में नहीं आए। प्रत्याशियों ने पर्चा नहीं बिकने की शिकायत डीएम और सीडीओ से भी की।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी व चुनाव अधिकारी एजाज अहमद ने कहा कि दिन में 11:00 बजे तक दो नामांकन पत्र बिका था। उदयभान सिंह और जनार्दन तिवारी ने पर्चा खरीद कर दाखिल किया है। मैं दोपहर 12 बजे तक ब्लॉक कार्यालय में मौजूद रहा, 12 बजे के बाद मीटिंग के लिए देवरिया चला गया।
सलेमपुर में दो लोग पहुंचे पर्चा भरने..जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप पर शांत हुआ मामला
सलेमपुर। भूमि विकास बैंक (एलबीडी) के अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को नामांकन किया गया। इस दौरान दो प्रत्याशी बलुआ अफगान गांव निवासी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोमेश्वर नाथ तिवारी और बरहज क्षेत्र के जगदीश यादव के समर्थक आपस में उलझ गए। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्ष के समर्थकों को सभागार से बाहर निकाला, जिसके बाद मामला शांत हुआ। केवल एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ।
चुनाव अधिकारी संतोष कुमार व शाखा प्रबंधक अतुल पांडेय मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे ब्लॉक सभागार पहुंचे। जहां पूर्व सूचना के अनुसार काफी तादाद में भाजपा के नेता मौजूद रहे। हालात उस वक्त बिगड़ गई, जब एक ही दल से दो उम्मीदवारो ने नामांकन के लिए पर्चा खरीदने के लिए चुनाव अधिकारी के पास पहुंच गए। पार्टी ने भटनी ब्लॉक के बलुआ अफगान गांव निवासी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोमेश्वर नाथ तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाई थी, जबकि दूसरे उम्मीदवार बरहज क्षेत्र के जगदीश यादव पिछले कई बार से भाजपा से शाखा प्रतिनिधि के पद पर निर्विरोध हैं। चुनाव अधिकारी के मुताबिक कुल 4,246 मतदाता इस निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकृत हैं। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। यदि कोई आपत्ति नहीं आती है तो 27 जनवरी को औपचारिक रूप से निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए सोमेश्वर नाथ तिवारी को जीत का प्रमाण पत्र सौंप दिया जाएगा।
मौजूद जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल, जटाशंकर दूवे, अशोक पांडेय, बलबीर सिंह दादा, डॉ. त्रिपुणायक विश्वकर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुनित यादव, अवनीश मिश्र, अभय सिंह, बृजेश धर दूवे, रोहित मिश्र, जयनाथ कुशवाहा, राजीव मिश्र आदि ने जीत की अग्रिम बधाई देते हुए सुमेश्वर नाथ तिवारी को बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि निर्विरोध निर्वाचन से बैंक के कार्यों में स्थिरता आएगी और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी मिलेगी।
Trending Videos
देवरिया का चुनाव सदर ब्लॉक सभागार में हुआ। इसमें श्रीनिवास मणि त्रिपाठी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विपक्ष में कोई भी व्यक्ति नामांकन दाखिल नहीं किया, जिससे श्रीनिवास मणि त्रिपाठी निवासी ग्राम विक्रमपुर बांसपुर, विकास खंड बैतालपुर को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। इसी क्रम में रुद्रपुर से उदयभान सिंह और सलेमपुर से सोमेश्वर नाथ त्रिपाठी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। इससे पूर्व नामांकन को लेकर ब्लॉक परिसर में सुबह से ही गहमागहमी बनी रही। सहकारिता से जुड़े कई लोग और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे। निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की मौजूदगी में सभी औपचारिकताएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुईं। सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी और उपस्थित समर्थकों और सहयोगियों ने तीनों नव निर्वाचित अध्यक्षों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उनके निर्विरोध नामांकन को सहकारी संस्थाओं के लिए एक सकारात्मक संकेत बताया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, नीरज शाही, ब्लॉक प्रमुख पिंटू जायसवाल, प्रभाकर राय, रविंद्र किशोर कौशल, कृष्णनाथ राय, विजय बहादुर दुबे, जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, डॉ. विनय राव, मुकुल मणि त्रिपाठी, सुभाष तिवारी, गंगा शरण पांडे, गंगा सिंह कुशवाहा, संजय तिवारी, सी पी सिंह, ओमप्रकाश मौर्या, सुधीर श्रीवास्तव, राजन सोनकर, गोविंद चौरसिया, सतेंद्र मणि, राजेंद्र विक्रम सिंह, मंडल अध्यक्ष विजय पांडेय, अरविंद चौहान, बजरंगी मणि, यशवंत शाही, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नामांकन पत्र नहीं मिलने पर प्रत्याशी ने किया हंगामा
रुद्रपुर। भूमि विकास बैंक (एलबीडी) के शाखा प्रतिनिधि के चुनाव में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं मिलने पर अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी की। उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया।
एलडीबी बैंक के शाखा प्रतिनिधि के चुनाव के लिए बीडीओ को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। मंगलवार को नामांकन पत्रों के बिक्री और दाखिल करने की तिथि निर्धारित की गई थी। इस दौरान पर्चा खरीदने ब्लॉक कार्यालय पहुंचे अरविंद शुक्ला ने आरोप लगाया कि ब्लॉक पर चुनाव अधिकारी मौजूद नहीं थे। न ही उनका कोई प्रतिनिधि चुनावी प्रक्रिया को पूरी करने के लिए मौजूद था। नामांकन पत्र दाखिल करने के निर्धारित समय दोपहर बाद तीन बजे तक बीडीओ नहीं आए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन जान बूझकर उन्हें चुनाव प्रक्रिया से साजिश के तहत वंचित कर दिया है। उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक के चुनाव में लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक उड़ाया जा रहा है। चुनाव अधिकारी के कार्य व्यवहार के खिलाफ वह कोर्ट में जाएंगे।
प्रत्याशी के समर्थकों ने ब्लॉक मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी की। पर्चा दाखिल करने पहुंचे राजू सिंह, विजय शर्मा, ओम प्रकाश जायसवाल, सच्चिदानंद शुक्ला आदि ने कहा कि वह लोग सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर बाद तीन बजे तक खंड विकास अधिकारी का इंतजार किए हैं, लेकिन वह कार्यालय में नहीं आए। प्रत्याशियों ने पर्चा नहीं बिकने की शिकायत डीएम और सीडीओ से भी की।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी व चुनाव अधिकारी एजाज अहमद ने कहा कि दिन में 11:00 बजे तक दो नामांकन पत्र बिका था। उदयभान सिंह और जनार्दन तिवारी ने पर्चा खरीद कर दाखिल किया है। मैं दोपहर 12 बजे तक ब्लॉक कार्यालय में मौजूद रहा, 12 बजे के बाद मीटिंग के लिए देवरिया चला गया।
सलेमपुर में दो लोग पहुंचे पर्चा भरने..जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप पर शांत हुआ मामला
सलेमपुर। भूमि विकास बैंक (एलबीडी) के अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को नामांकन किया गया। इस दौरान दो प्रत्याशी बलुआ अफगान गांव निवासी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोमेश्वर नाथ तिवारी और बरहज क्षेत्र के जगदीश यादव के समर्थक आपस में उलझ गए। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्ष के समर्थकों को सभागार से बाहर निकाला, जिसके बाद मामला शांत हुआ। केवल एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ।
चुनाव अधिकारी संतोष कुमार व शाखा प्रबंधक अतुल पांडेय मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे ब्लॉक सभागार पहुंचे। जहां पूर्व सूचना के अनुसार काफी तादाद में भाजपा के नेता मौजूद रहे। हालात उस वक्त बिगड़ गई, जब एक ही दल से दो उम्मीदवारो ने नामांकन के लिए पर्चा खरीदने के लिए चुनाव अधिकारी के पास पहुंच गए। पार्टी ने भटनी ब्लॉक के बलुआ अफगान गांव निवासी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोमेश्वर नाथ तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाई थी, जबकि दूसरे उम्मीदवार बरहज क्षेत्र के जगदीश यादव पिछले कई बार से भाजपा से शाखा प्रतिनिधि के पद पर निर्विरोध हैं। चुनाव अधिकारी के मुताबिक कुल 4,246 मतदाता इस निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकृत हैं। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। यदि कोई आपत्ति नहीं आती है तो 27 जनवरी को औपचारिक रूप से निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए सोमेश्वर नाथ तिवारी को जीत का प्रमाण पत्र सौंप दिया जाएगा।
मौजूद जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल, जटाशंकर दूवे, अशोक पांडेय, बलबीर सिंह दादा, डॉ. त्रिपुणायक विश्वकर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुनित यादव, अवनीश मिश्र, अभय सिंह, बृजेश धर दूवे, रोहित मिश्र, जयनाथ कुशवाहा, राजीव मिश्र आदि ने जीत की अग्रिम बधाई देते हुए सुमेश्वर नाथ तिवारी को बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि निर्विरोध निर्वाचन से बैंक के कार्यों में स्थिरता आएगी और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी मिलेगी।
