{"_id":"65d091468fd271a1ee006c6c","slug":"salwar-who-came-from-bihar-to-appear-for-exam-in-someone-elses-name-arrested-in-deoria-2024-02-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Police Exam: बिहार से दूसरे के नाम पर परीक्षा देने आया साल्वर गिरफ्तार, पूछताछ जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    UP Police Exam: बिहार से दूसरे के नाम पर परीक्षा देने आया साल्वर गिरफ्तार, पूछताछ जारी
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया।             
                              Published by: vivek shukla       
                        
       Updated Sat, 17 Feb 2024 04:32 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                सीओ संजय रेड्डी ने बताया कि शहर में एक साल्वर पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        पुलिस की गिरफ्त में सॉल्वर।
                                    - फोटो : अमर उजाला। 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                देवरिया कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को हुई पुलिस आरक्षी भर्ती में एक साॅल्वर पकड़ा गया। वह बिहार के मुंगेर जिला से दूसरे के नाम पर परीक्षा देने आया था। पहली पॉली की परीक्षा का समय पूरा होने से दस मिनट पहले ही उसे पकड़ लिया गया।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
राज्य मुख्यालय से आई सूचना के अनुसार पुलिस ने साॅल्वर को शहर के एसएसबीएल इंटर कॉलेज से गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि उसका नाम चंद्रभूषण पुत्र विनय सिंह है। उसका पता बिहार के मुंगेर जिले का कासिम बाजार है। हालांकि, पुलिस उसके बताए पते को तस्दीक करने में जुटी है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            
वह देवरिया निवासी अजीत साहनी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। उसने बताया कि परीक्षा में अच्छे अंक मिलने के बाद रूपये के लेन देन करने का सौदा हुआ था, लेकिन वह पकड़ लिया गया। इस मामले में पुलिस असली आवेदक की तलाश कर रही है, जिसने फर्जी तरीके परीक्षा पास करने का सौदा किया था।
सीओ संजय रेड्डी ने बताया कि शहर में एक साल्वर पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।