{"_id":"6903c02a85b9631c2107baa8","slug":"a-case-has-been-filed-against-a-man-accused-of-extorting-money-by-posing-as-a-lawyer-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-166760-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: खुद को कानूनगो बता वसूली करने के आरोप में केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Deoria News: खुद को कानूनगो बता वसूली करने के आरोप में केस
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 01:14 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                रुद्रपुर। फर्जी कानूनगो बनकर वसूली करने के आरोप में देवरिया के मुंसिफ कॉलोनी निवासी अरविंद श्रीवास्तव पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी को पकड़ने के 16 अक्तूबर को एंटी करप्शन की टीम भी आई थी। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
मगर उसे दबोचने के बाद वकीलों के दबाव में छोड़कर चली गई। इसके बाद तहसील प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी पर केस दर्ज कराया है। रजिस्टार कानूनगो रामअशीष, संतोष बेनीवाल और मोहम्मद सत्तार अंसारी ने पुलिस को तहरीर देरक बताया कि 16 अक्तूबर को तहसील के भूलेख कार्यालय में बैठकर एक शख्स खुद को रजिस्टार कानूनगो बताते हुए किसी से काम कराने के बदले में धन उगाही कर रहा था। उसे एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
जांच में जब वह तहसील का नियमित कर्मचारी नहीं मिला तो एंटी करप्शन टीम ने उसे छोड़ दिया। एंटी करप्शन की जांच के समय मौके पर तीनों रजिस्टार कानूनगो मौजूद नहीं थे। मामले में डीएम ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
सीओ और तहसील प्रशासन ने जांच की। पुलिस ने अरविंद श्रीवास्तव पर फर्जी आरके बताकर रुपये लेने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। संवाद न
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
मगर उसे दबोचने के बाद वकीलों के दबाव में छोड़कर चली गई। इसके बाद तहसील प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी पर केस दर्ज कराया है। रजिस्टार कानूनगो रामअशीष, संतोष बेनीवाल और मोहम्मद सत्तार अंसारी ने पुलिस को तहरीर देरक बताया कि 16 अक्तूबर को तहसील के भूलेख कार्यालय में बैठकर एक शख्स खुद को रजिस्टार कानूनगो बताते हुए किसी से काम कराने के बदले में धन उगाही कर रहा था। उसे एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            जांच में जब वह तहसील का नियमित कर्मचारी नहीं मिला तो एंटी करप्शन टीम ने उसे छोड़ दिया। एंटी करप्शन की जांच के समय मौके पर तीनों रजिस्टार कानूनगो मौजूद नहीं थे। मामले में डीएम ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
सीओ और तहसील प्रशासन ने जांच की। पुलिस ने अरविंद श्रीवास्तव पर फर्जी आरके बताकर रुपये लेने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। संवाद न