सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Deoria News ›   Five people have been booked in connection with a dispute between Dhobi and Parsia Banshi villages, and raids have intensified.

Deoria News: धोबी और परसिया बंशी गांव में हुए विवाद में पांच पर केस, दबिश तेज

संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया Updated Fri, 31 Oct 2025 01:18 AM IST
विज्ञापन
Five people have been booked in connection with a dispute between Dhobi and Parsia Banshi villages, and raids have intensified.
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी

खुखुंदू। सिसवार गांव में एक वृद्ध महिला का इलाज करने पहुंचे झोलाछाप डॉक्टर पर बुधवार को धारदार हथियार से हुए जानलेवा हमले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को धोबी गांव के पांच आरोपियों के केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस बुधवार की पूरी रात हमलावरों की धड़पकड़ के लिए जगह-जगह दबिश देती रही। बताते चलें कि पुलिस इस मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में ले रखा है। उन्हीं के माध्यम से पुलिस हमलावरों की धड़पकड़ में जुटी है। उधर, घायल झोलाछाप का मेडिकल कॉलेज देवरिया में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, परसिया बंशी उर्फ भरथुआ गांव निवासी गोलू गुप्ता (27) पुत्र महेश गुप्ता गांव के चौराहे पर मेडिकल स्टोर की दुकान चलाता है और घूम-घूमकर लोगों का इलाज भी करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बुधवार को वह क्षेत्र के सिसवार गांव निवासी रामप्यारे यादव के घर उनकी पत्नी बेइला देवी उम्र करीब 65 वर्ष को इंजेक्शन लगाने गया था। वहीं धोबी गांव के कुछ मनबढ़ धारदार हथियार लिए पहुंचे और गोलू पर जानलेवा हमला कर उसे जख्मी कर दिए।
मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने मौके से धारदार हथियार और दो बाइक कब्जे में ली थी। पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनके माध्यम से पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की धड़पकड़ में लगी है।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंच चोटिल गोलू से तहरीर लेकर धोबी गांव के शेखर यादव पुत्र संजय यादव, अविनाश यादव पुत्र बीरबल यादव, गोलू यादव पुत्र हरेराम यादव, निरंकार यादव पुत्र किशुनदेव यादव और अभिषेक यादव पुत्र अवधेश यादव के खिलाफ बलवा, धारदार हथियार से हमला कर बेहोश करने सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस की सख्ती से धोबी गांव में हड़कंप मचा है।
थानेदार दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि मेडिकल कॉलेज देवरिया जाकर चोटिल का बयान दर्ज किया गया और तहरीर लेकर केस दर्ज किया गया है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।ो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed