{"_id":"6903c10b31ebdd3392000652","slug":"five-people-have-been-booked-in-connection-with-a-dispute-between-dhobi-and-parsia-banshi-villages-and-raids-have-intensified-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-166770-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: धोबी और परसिया बंशी गांव में हुए विवाद में पांच पर केस, दबिश तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Deoria News: धोबी और परसिया बंशी गांव में हुए विवाद में पांच पर केस, दबिश तेज
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 01:18 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                संवाद न्यूज एजेंसी 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
खुखुंदू। सिसवार गांव में एक वृद्ध महिला का इलाज करने पहुंचे झोलाछाप डॉक्टर पर बुधवार को धारदार हथियार से हुए जानलेवा हमले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को धोबी गांव के पांच आरोपियों के केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस बुधवार की पूरी रात हमलावरों की धड़पकड़ के लिए जगह-जगह दबिश देती रही। बताते चलें कि पुलिस इस मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में ले रखा है। उन्हीं के माध्यम से पुलिस हमलावरों की धड़पकड़ में जुटी है। उधर, घायल झोलाछाप का मेडिकल कॉलेज देवरिया में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, परसिया बंशी उर्फ भरथुआ गांव निवासी गोलू गुप्ता (27) पुत्र महेश गुप्ता गांव के चौराहे पर मेडिकल स्टोर की दुकान चलाता है और घूम-घूमकर लोगों का इलाज भी करता है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
बुधवार को वह क्षेत्र के सिसवार गांव निवासी रामप्यारे यादव के घर उनकी पत्नी बेइला देवी उम्र करीब 65 वर्ष को इंजेक्शन लगाने गया था। वहीं धोबी गांव के कुछ मनबढ़ धारदार हथियार लिए पहुंचे और गोलू पर जानलेवा हमला कर उसे जख्मी कर दिए।
मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने मौके से धारदार हथियार और दो बाइक कब्जे में ली थी। पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनके माध्यम से पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की धड़पकड़ में लगी है।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंच चोटिल गोलू से तहरीर लेकर धोबी गांव के शेखर यादव पुत्र संजय यादव, अविनाश यादव पुत्र बीरबल यादव, गोलू यादव पुत्र हरेराम यादव, निरंकार यादव पुत्र किशुनदेव यादव और अभिषेक यादव पुत्र अवधेश यादव के खिलाफ बलवा, धारदार हथियार से हमला कर बेहोश करने सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस की सख्ती से धोबी गांव में हड़कंप मचा है।
थानेदार दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि मेडिकल कॉलेज देवरिया जाकर चोटिल का बयान दर्ज किया गया और तहरीर लेकर केस दर्ज किया गया है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।ो
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
खुखुंदू। सिसवार गांव में एक वृद्ध महिला का इलाज करने पहुंचे झोलाछाप डॉक्टर पर बुधवार को धारदार हथियार से हुए जानलेवा हमले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को धोबी गांव के पांच आरोपियों के केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस बुधवार की पूरी रात हमलावरों की धड़पकड़ के लिए जगह-जगह दबिश देती रही। बताते चलें कि पुलिस इस मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में ले रखा है। उन्हीं के माध्यम से पुलिस हमलावरों की धड़पकड़ में जुटी है। उधर, घायल झोलाछाप का मेडिकल कॉलेज देवरिया में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, परसिया बंशी उर्फ भरथुआ गांव निवासी गोलू गुप्ता (27) पुत्र महेश गुप्ता गांव के चौराहे पर मेडिकल स्टोर की दुकान चलाता है और घूम-घूमकर लोगों का इलाज भी करता है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            बुधवार को वह क्षेत्र के सिसवार गांव निवासी रामप्यारे यादव के घर उनकी पत्नी बेइला देवी उम्र करीब 65 वर्ष को इंजेक्शन लगाने गया था। वहीं धोबी गांव के कुछ मनबढ़ धारदार हथियार लिए पहुंचे और गोलू पर जानलेवा हमला कर उसे जख्मी कर दिए।
मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने मौके से धारदार हथियार और दो बाइक कब्जे में ली थी। पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनके माध्यम से पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की धड़पकड़ में लगी है।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंच चोटिल गोलू से तहरीर लेकर धोबी गांव के शेखर यादव पुत्र संजय यादव, अविनाश यादव पुत्र बीरबल यादव, गोलू यादव पुत्र हरेराम यादव, निरंकार यादव पुत्र किशुनदेव यादव और अभिषेक यादव पुत्र अवधेश यादव के खिलाफ बलवा, धारदार हथियार से हमला कर बेहोश करने सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस की सख्ती से धोबी गांव में हड़कंप मचा है।
थानेदार दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि मेडिकल कॉलेज देवरिया जाकर चोटिल का बयान दर्ज किया गया और तहरीर लेकर केस दर्ज किया गया है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।ो