{"_id":"6903c0a8cd3e36c0ac020101","slug":"attempted-murder-suspect-arrested-with-a-knife-deoria-news-c-208-1-deo1009-166815-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: हत्या की कोशिश का आरोपी चाकू के साथ गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Deoria News: हत्या की कोशिश का आरोपी चाकू के साथ गिरफ्तार
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 01:16 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                संवाद न्यूज एजेंसी 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
रुद्रपुर। आजाद नगर वार्ड में मंगलवार की दोपहर हुई चाकूबाजी की वारदात में पुलिस ने आरोपी युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने अपने ही घर के तीन सदस्यों को चाकू मार कर घायल कर दिया था।
कोतवाल कल्याण सिंह सागर ने बताया कि आज़ाद मोहल्ला निवासी रुबीना खातुन पत्नी अबूबकर ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उनका देवर घर में बिजली चालू करने को लेकर धारदार हथियार से दूसरे देवर अमजद और भतीजी रुखसार और तब्बसुम को मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी अरशद पर केस दर्ज किया। बृहस्पतिवार को आरोपी को सेमरौना पुल से गिरफ्तार कर चाकू बरामद किया गया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
घटना में आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धारा भी बढ़ाई गई है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
रुद्रपुर। आजाद नगर वार्ड में मंगलवार की दोपहर हुई चाकूबाजी की वारदात में पुलिस ने आरोपी युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने अपने ही घर के तीन सदस्यों को चाकू मार कर घायल कर दिया था।
कोतवाल कल्याण सिंह सागर ने बताया कि आज़ाद मोहल्ला निवासी रुबीना खातुन पत्नी अबूबकर ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उनका देवर घर में बिजली चालू करने को लेकर धारदार हथियार से दूसरे देवर अमजद और भतीजी रुखसार और तब्बसुम को मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी अरशद पर केस दर्ज किया। बृहस्पतिवार को आरोपी को सेमरौना पुल से गिरफ्तार कर चाकू बरामद किया गया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            घटना में आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धारा भी बढ़ाई गई है।