{"_id":"6903bfb5d1e14dd6e90a82e4","slug":"overloaded-boat-capsizes-in-saryu-river-causing-panic-deoria-news-c-208-1-sgkp1013-166746-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: ओवरलाेड से सरयू में डगमगाई नाव, हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Deoria News: ओवरलाेड से सरयू में डगमगाई नाव, हड़कंप
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 01:12 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                संवाद न्यूज एजेंसी
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
बरहज। परसियां-विशुनपुर देवार स्थित सरयू नदी तट पर बृहस्पतिवार की सुबह लोगों से भरी छोटी नाव डूबने लगी। इससे हड़कंप मच गया। किसी तरह पानी निकाल कर नाव को बचाया जा सका। इसके बाद नाव पर सवार लोगों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार, सरयू नदी तट से लोगों के आवागमन के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से पीपा पुल और उसके हटाने के बाद पावर वार्ज बोट से संचलन कराया जाता है। लोगों के अनुसार, विभाग की ओर से बिल भुगतान न होने पर ठेकेदार ने बृहस्पतिवार को पावर वार्ज बोट का संचलन बंद कर दिया। नाव के बंद होने से सुबह नदी घाट पर आने-जाने वालों की भीड़ जमा हो गई।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
बताया जा रहा है कि इसी बीच एक छोटी नाव के पहुंचने पर उसमें सवार होने की लोगों में होड़ मच गई। ओवरलोड हो जाने से नाव डगमगा गई और उसमें पानी भर जाने से डूबने लगी। थोड़ी देर के लिए घाट पर अफरातफरी मच गई। संयोग रहा कि नाव किनारे लगी थी। जेई अखिलेश कुमार ने बताया कि ठेकेदार द्वारा नाव बंद किए जाने की बात सामने आई है। फिलहाल विभागीय भुगतान कर दिया गया है। े
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
बरहज। परसियां-विशुनपुर देवार स्थित सरयू नदी तट पर बृहस्पतिवार की सुबह लोगों से भरी छोटी नाव डूबने लगी। इससे हड़कंप मच गया। किसी तरह पानी निकाल कर नाव को बचाया जा सका। इसके बाद नाव पर सवार लोगों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार, सरयू नदी तट से लोगों के आवागमन के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से पीपा पुल और उसके हटाने के बाद पावर वार्ज बोट से संचलन कराया जाता है। लोगों के अनुसार, विभाग की ओर से बिल भुगतान न होने पर ठेकेदार ने बृहस्पतिवार को पावर वार्ज बोट का संचलन बंद कर दिया। नाव के बंद होने से सुबह नदी घाट पर आने-जाने वालों की भीड़ जमा हो गई।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            बताया जा रहा है कि इसी बीच एक छोटी नाव के पहुंचने पर उसमें सवार होने की लोगों में होड़ मच गई। ओवरलोड हो जाने से नाव डगमगा गई और उसमें पानी भर जाने से डूबने लगी। थोड़ी देर के लिए घाट पर अफरातफरी मच गई। संयोग रहा कि नाव किनारे लगी थी। जेई अखिलेश कुमार ने बताया कि ठेकेदार द्वारा नाव बंद किए जाने की बात सामने आई है। फिलहाल विभागीय भुगतान कर दिया गया है। े