{"_id":"6903c083545e5b442305a180","slug":"a-bike-rider-suddenly-became-panicked-and-stopped-breathing-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-166768-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: बाइक सवार को अचानक          हुई घबराहट, थम गईं सासें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Deoria News: बाइक सवार को अचानक हुई घबराहट, थम गईं सासें
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 01:16 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                सलेमपुर। स्कूल से छुट्टी के बाद दो दोस्तों के साथ बाइक से घर जा रहे एक छात्र की बृहस्पतिवार को ह्दयगति रुकने से मौत हो गई। उसके दोस्तों ने आननफानन उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। तीनों हेलमेट नहीं पहने थे।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
कोतवाली क्षेत्र के सहला गांव निवासी निखिल गुप्ता (16) पुत्र अंगद गुप्ता नगर के एक निजी स्कूल में 11वीं का छात्र था। सुबह वह स्कूल गया था। छुट्टी के बाद दोस्त दुर्गेश गुप्ता और नावेद के साथ बाइक से घर के लिए निकला। हरैया वार्ड में एक मस्जिद के पास अचानक उसे घबराहट होने लगी। वह बाइक रोककर नीचे उतर गया और दोस्तों को जानकारी दी। बाइक पर बैठे दोस्त कुछ समझ पाते तब तक वह अचेत हो गया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
निखिल की मां रिंकू देवी और दोनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल था। परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना करते हुए घर लेकर चले गए। संवाद
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
कोतवाली क्षेत्र के सहला गांव निवासी निखिल गुप्ता (16) पुत्र अंगद गुप्ता नगर के एक निजी स्कूल में 11वीं का छात्र था। सुबह वह स्कूल गया था। छुट्टी के बाद दोस्त दुर्गेश गुप्ता और नावेद के साथ बाइक से घर के लिए निकला। हरैया वार्ड में एक मस्जिद के पास अचानक उसे घबराहट होने लगी। वह बाइक रोककर नीचे उतर गया और दोस्तों को जानकारी दी। बाइक पर बैठे दोस्त कुछ समझ पाते तब तक वह अचेत हो गया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            निखिल की मां रिंकू देवी और दोनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल था। परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना करते हुए घर लेकर चले गए। संवाद