{"_id":"6903bf614a0890e26808b73e","slug":"58-players-participated-in-cricket-trials-deoria-news-c-208-1-deo1009-166794-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: क्रिकेट के ट्रायल में 58 खिलाड़ी शामिल हुए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Deoria News: क्रिकेट के ट्रायल में 58 खिलाड़ी शामिल हुए
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 01:11 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                देवरिया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा निर्देशों के तहत बृहस्पतिवार को देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-14 पुरुष वर्ग का जिला स्तरीय ट्रायल रजला ग्राउंड पर आयोजित हुआ। इसमें 58 खिलाड़ी प्रतिभाग किए।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
सुबह नौ बजे ट्रायल के समय बारिश होने लगी। इसके चलते ट्रायल एक बजे शुरू हुआ। इसमें खिलाड़ियों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी कौशल का मूल्यांकन किया गया।
चयन प्रक्रिया में आईसीसी लेवल एक के कोच धर्मेंद्र यादव और मोहम्मद कलाम खान ने खिलाड़ियों की तकनीकी दक्षता का बारीकी से निरीक्षण किया और उनकी प्रतिभा को परखा। इसमें सफल अभ्यर्थियों का दूसरे राउंड का ट्रायल दो नवंबर को सुबह 8:30 बजे से होगा।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन आधार पर देवरिया जनपद की अंडर-14 टीम का गठन किया जाएगा। जो उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। संवाद
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
सुबह नौ बजे ट्रायल के समय बारिश होने लगी। इसके चलते ट्रायल एक बजे शुरू हुआ। इसमें खिलाड़ियों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी कौशल का मूल्यांकन किया गया।
चयन प्रक्रिया में आईसीसी लेवल एक के कोच धर्मेंद्र यादव और मोहम्मद कलाम खान ने खिलाड़ियों की तकनीकी दक्षता का बारीकी से निरीक्षण किया और उनकी प्रतिभा को परखा। इसमें सफल अभ्यर्थियों का दूसरे राउंड का ट्रायल दो नवंबर को सुबह 8:30 बजे से होगा।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन आधार पर देवरिया जनपद की अंडर-14 टीम का गठन किया जाएगा। जो उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। संवाद