{"_id":"6941a25590e0bd324a083615","slug":"the-sp-directed-to-increase-patrolling-speed-up-investigation-and-improve-traffic-system-deoria-news-c-208-1-deo1010-170255-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: एसपी ने गश्त बढ़ाने, विवेचना में तेजी और यातायात व्यवस्था सुधारने का दिया निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: एसपी ने गश्त बढ़ाने, विवेचना में तेजी और यातायात व्यवस्था सुधारने का दिया निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। एसपी संजीव सुमन ने मंगलवार को पुलिस लाइंस सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा गोष्ठी की। गोष्ठी में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, विवेचना की प्रगति, लंबित मामलों के निस्तारण, यातायात व्यवस्था तथा आगामी त्योहारों और कार्यक्रमों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
एसपी ने निर्देश दिए कि अपराधों की रोकथाम के लिए थाना स्तर पर प्रभावी गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग तथा जनसंपर्क को और मजबूत किया जाए। महिला अपराध, साइबर अपराध, एनडीपीएस, गौ-तस्करी एवं संगठित अपराधों के मामलों में त्वरित व गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने को कहा।
पीड़ितों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनते हुए समयबद्ध न्याय दिलाने के लिए चार्जशीट प्रेषण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए। लंबित विवेचनाओं, वांछित व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंट व कुर्की की कार्रवाई तथा टॉप-10 अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने को कहा गया।
थाना प्रभारियों को आईजीआरएस एवं जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थनापत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। यातायात व्यवस्था की समीक्षा के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हांकन, हेलमेट व सीट बेल्ट अभियान, ओवरलोडिंग तथा नशे में वाहन चलाने के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया गया।
आगामी त्योहारों और कार्यक्रमों को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और आपसी समन्वय से ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
एसपी ने निर्देश दिए कि अपराधों की रोकथाम के लिए थाना स्तर पर प्रभावी गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग तथा जनसंपर्क को और मजबूत किया जाए। महिला अपराध, साइबर अपराध, एनडीपीएस, गौ-तस्करी एवं संगठित अपराधों के मामलों में त्वरित व गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ितों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनते हुए समयबद्ध न्याय दिलाने के लिए चार्जशीट प्रेषण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए। लंबित विवेचनाओं, वांछित व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंट व कुर्की की कार्रवाई तथा टॉप-10 अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने को कहा गया।
थाना प्रभारियों को आईजीआरएस एवं जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थनापत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। यातायात व्यवस्था की समीक्षा के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हांकन, हेलमेट व सीट बेल्ट अभियान, ओवरलोडिंग तथा नशे में वाहन चलाने के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया गया।
आगामी त्योहारों और कार्यक्रमों को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और आपसी समन्वय से ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
