{"_id":"6941a2988bcd9c4c7604ef28","slug":"transferred-several-months-agoyet-the-name-of-eo-is-still-running-in-the-nagar-panchayat-deoria-news-c-208-1-deo1010-170212-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: कई माह पहले स्थानांतरण...फिर भी नगर पंचायत में चल रहा ईओ का नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: कई माह पहले स्थानांतरण...फिर भी नगर पंचायत में चल रहा ईओ का नाम
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चनुकी। लार नगर पंचायत के पूर्व ईओ राजन नाथ गुप्ता का स्थानांतरण कई माह पहले ही हो गया। इसके बाद भी नगर पंचायत कार्यालय में उनका नाम चल रहा है। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जबकि वर्तमान में ईओ बृजेश गुप्ता की तैनाती है।
नगर पंचायत लार में इस समय अधिशासी अधिकारी के पद पर बृजेश गुप्ता की तैनाती है लेकिन नगर पंचायत कार्यालय में पूर्व अधिशासी अधिकारी का नाम लिखा गया है। पूर्व में ईओ के पद पर राजन नाथ तिवारी तैनात थे जो कई महीना पहले ट्रांसफर होकर दूसरे जिले में चले गए। महीनों पूर्व स्थानांतरण होकर गए राजन नाथ तिवारी के बाद बाद मृदुल सिंह आए लेकिन नगर पंचायत के लोग नाम नहीं हटवाए।
आज भी पूर्व ईओ का नाम लार नगर पंचायत पर दर्ज है, जिसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बाहरी लोग जो नगर पंचायत पर आते है पूर्व ईओ का नाम देख उन्हें फोन करते है तो पता चलता है कि वह यहां नहीं है। नगर के बौली वार्ड निवासी पूर्व सभासद रीमा सिंह ने बताया कि यहां नगर पंचायत भिन्न भिन्न मदों के माध्यम से सरकारी धन पानी की तरह बहा रहा है लेकिन बोर्ड पर नाम बदलने के लिए धन नहीं है।
Trending Videos
नगर पंचायत लार में इस समय अधिशासी अधिकारी के पद पर बृजेश गुप्ता की तैनाती है लेकिन नगर पंचायत कार्यालय में पूर्व अधिशासी अधिकारी का नाम लिखा गया है। पूर्व में ईओ के पद पर राजन नाथ तिवारी तैनात थे जो कई महीना पहले ट्रांसफर होकर दूसरे जिले में चले गए। महीनों पूर्व स्थानांतरण होकर गए राजन नाथ तिवारी के बाद बाद मृदुल सिंह आए लेकिन नगर पंचायत के लोग नाम नहीं हटवाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज भी पूर्व ईओ का नाम लार नगर पंचायत पर दर्ज है, जिसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बाहरी लोग जो नगर पंचायत पर आते है पूर्व ईओ का नाम देख उन्हें फोन करते है तो पता चलता है कि वह यहां नहीं है। नगर के बौली वार्ड निवासी पूर्व सभासद रीमा सिंह ने बताया कि यहां नगर पंचायत भिन्न भिन्न मदों के माध्यम से सरकारी धन पानी की तरह बहा रहा है लेकिन बोर्ड पर नाम बदलने के लिए धन नहीं है।
