{"_id":"697bace1b157e81bc302b1d5","slug":"transformer-fault-problem-will-be-solved-in-bharouli-ward-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-173705-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: भरौली वार्ड में ट्रांसफार्मर, फाल्ट की समस्या होगी दूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: भरौली वार्ड में ट्रांसफार्मर, फाल्ट की समस्या होगी दूर
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सलेमपुर। आदर्श नगर पंचायत सलेमपुर के वार्ड नंबर एक भरौली में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बृहस्पतिवार को 250 केवीए क्षमता का नया ट्रांसफाॅर्मर स्थापित किया गया। इससे पहले यहां 100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगा था, जो बढ़ते लोड के कारण बार-बार फाल्ट कर रहा था और उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था। अब क्षमता वृद्धि के बाद क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
बताया गया कि भरौली वार्ड में लंबे समय से ट्रांसफाॅर्मर की कम क्षमता के कारण घरेलू उपकरणों के खराब होने का खतरा बना रहता था और गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति और भी प्रभावित हो जाती थी। इस समस्या को लेकर वार्ड नंबर छह के सभासद अशोक कुमार गुप्ता ने भरौली के सभासद हरिश्चंद्र तथा स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्रक सौंपा और जेई व एसडीओ से लगातार संपर्क कर क्षमता वृद्धि की मांग उठाई।
सभासद अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इससे पहले स्टेशन रोड स्थित अरविंद पान के पास अधिक लोड के कारण बार-बार फाल्ट होने की शिकायत पर 100 केवीए का नया ट्रांसफाॅर्मर लगवाया गया था, जिससे उनके वार्ड के लोगों को गर्मी के दिनों में काफी राहत मिली। उसी अनुभव के आधार पर भरौली की समस्या को भी प्राथमिकता पर उठाया गया, जिसका परिणाम अब सामने आया है।
Trending Videos
बताया गया कि भरौली वार्ड में लंबे समय से ट्रांसफाॅर्मर की कम क्षमता के कारण घरेलू उपकरणों के खराब होने का खतरा बना रहता था और गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति और भी प्रभावित हो जाती थी। इस समस्या को लेकर वार्ड नंबर छह के सभासद अशोक कुमार गुप्ता ने भरौली के सभासद हरिश्चंद्र तथा स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्रक सौंपा और जेई व एसडीओ से लगातार संपर्क कर क्षमता वृद्धि की मांग उठाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभासद अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इससे पहले स्टेशन रोड स्थित अरविंद पान के पास अधिक लोड के कारण बार-बार फाल्ट होने की शिकायत पर 100 केवीए का नया ट्रांसफाॅर्मर लगवाया गया था, जिससे उनके वार्ड के लोगों को गर्मी के दिनों में काफी राहत मिली। उसी अनुभव के आधार पर भरौली की समस्या को भी प्राथमिकता पर उठाया गया, जिसका परिणाम अब सामने आया है।
