{"_id":"69419e75e26cd10b450ac706","slug":"vinod-has-fled-abroad-vishals-father-expresses-apprehension-deoria-news-c-208-1-deo1010-170239-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: विदेश भाग गया है विनोद, विशाल के पिता ने जताई आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: विदेश भाग गया है विनोद, विशाल के पिता ने जताई आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:31 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एकौना। छात्र नेता विशाल की हत्या का चौथा आरोपी विनोद जायसवाल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की खूब फजीहत हो रही है। घटना के एक साल बीतने के बाद फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर पुलिस बेपरवाह हो गई है। वहीं विशाल के पिता व पूर्व बीडीसी विनीत सिंह ने विनोद जायसवाल के देश छोड़कर भगाने की आशंका जताई है।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पुलिस की लापरवाही से वह देश छोड़कर भाग गया है। वह पहले भी थाईलैंड में रहता था। विनीत सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस शुरू से ही विनोद पर काफी मेहरबान रही है। हौली बलिया गांव निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य विनीत सिंह के बेटे और छात्रनेता विशाल सिंह की 16 नवंबर की रात घर से बुलाकर कुछ दूरी पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। मामले में चार आरोपियों रजा खान, राहुल अली, फैज रैनी और हौली बलिया के विनोद जायसवाल पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी व गैंग लीडर रजा खां व उसके सहयोगी राहुल अली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। तीसरे आरोपी फैज रैनी ने सरेंडर कर दिया था, लेकिन चौथा आरोपी विनोद जायसवाल अभी फरार है। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। जिसके बाद देवरिया जेल में बंद गोरखपुर के शाहपुर थाने के घोसीपुरवा जंगल मातादीन निवासी मो. रजा उर्फ राजा खान, शाहपुर थाने के ही जेल बाईपास जंगल मातादीन निवासी फैज रैनी व बांसगांव थाने के रानीपुर भिटहा निवासी राहुल अली पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई। तीनों आरोपी जमानत पर जेल से हैं, लेकिन चौथे आरोपी विनोद का पता लगाने में पुलिस कामयाब नहीं हो पाई है। पुलिस की विवेचना में विनोद अभी फरार चल रहा है। केस के विवेचक थानाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि इस केस में ऊपर से जांच चल रही है। सीओ रूद्रपुर हरिराम यादव का कहना है कि मामले की विवेचना पूरी गंभीरता से चल रही है। पुलिस अपना काम कर रही है। नतीजा जल्द ही सामने आ जाएगा।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पुलिस की लापरवाही से वह देश छोड़कर भाग गया है। वह पहले भी थाईलैंड में रहता था। विनीत सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस शुरू से ही विनोद पर काफी मेहरबान रही है। हौली बलिया गांव निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य विनीत सिंह के बेटे और छात्रनेता विशाल सिंह की 16 नवंबर की रात घर से बुलाकर कुछ दूरी पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। मामले में चार आरोपियों रजा खान, राहुल अली, फैज रैनी और हौली बलिया के विनोद जायसवाल पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी व गैंग लीडर रजा खां व उसके सहयोगी राहुल अली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। तीसरे आरोपी फैज रैनी ने सरेंडर कर दिया था, लेकिन चौथा आरोपी विनोद जायसवाल अभी फरार है। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। जिसके बाद देवरिया जेल में बंद गोरखपुर के शाहपुर थाने के घोसीपुरवा जंगल मातादीन निवासी मो. रजा उर्फ राजा खान, शाहपुर थाने के ही जेल बाईपास जंगल मातादीन निवासी फैज रैनी व बांसगांव थाने के रानीपुर भिटहा निवासी राहुल अली पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई। तीनों आरोपी जमानत पर जेल से हैं, लेकिन चौथे आरोपी विनोद का पता लगाने में पुलिस कामयाब नहीं हो पाई है। पुलिस की विवेचना में विनोद अभी फरार चल रहा है। केस के विवेचक थानाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि इस केस में ऊपर से जांच चल रही है। सीओ रूद्रपुर हरिराम यादव का कहना है कि मामले की विवेचना पूरी गंभीरता से चल रही है। पुलिस अपना काम कर रही है। नतीजा जल्द ही सामने आ जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
