{"_id":"68caf169538afebabd072a27","slug":"etah-attempt-to-rape-a-teenage-girl-by-dragging-her-into-a-millet-field-etah-news-c-163-1-eta1001-139120-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"एटा : किशोरी को बाजरा के खेत में खींचकर दुष्कर्म की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एटा : किशोरी को बाजरा के खेत में खींचकर दुष्कर्म की कोशिश
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 17 Sep 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। किशोरी को बाजरा के खेत में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। मामले में महिला ने अमित यादव निवासी विथरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना अलीगंज में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने 13 वर्षीय बेटी को खेत पर जाते समय बाजरा की फसल में खींच लिया। वह गलत काम करने का प्रयास करने लगा। बेटी ने शोर मचाया तो आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे।
आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
थाना अलीगंज में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने 13 वर्षीय बेटी को खेत पर जाते समय बाजरा की फसल में खींच लिया। वह गलत काम करने का प्रयास करने लगा। बेटी ने शोर मचाया तो आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे।
आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।