{"_id":"68cf099557f155a5ff037049","slug":"etah-school-bus-overturns-due-to-steering-failure-children-safe-etah-news-c-163-1-eta1003-139308-2025-09-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"एटा : स्टीयरिंग फेल होने से स्कूल की बस पलटी, बच्चे सुरक्षित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एटा : स्टीयरिंग फेल होने से स्कूल की बस पलटी, बच्चे सुरक्षित
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 21 Sep 2025 01:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जलेसर (एटा)। सिकंदराराऊ रोड पर शनिवार सुबह स्कूल की बस स्टीयरिंग फेल होने से पलट गई। बच्चों के चिंतित परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित होने पर राहत की सांस ली।
कस्बे के कृष्णानंद सरस्वती विद्या मंदिर की बस सिकंदराराऊ रोड स्थित गांव सराय ऊसर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। रास्ते में स्टेयरिंग फेल होने पर पलट गई और बच्चों की चीख-पुकार मच गई। बस के पलटते ही आसपास गांव के लोग मौके पर आ गए। उन्होंने हादसे की जानकारी स्कूल प्रशासन, पुलिस को देते हुए बच्चों को बाहर निकाला। स्कूल से जुड़े लोग एवं कोतवाली प्रभारी अमित कुमार फोर्स सहित तत्काल मौके पर पहुंचे। बच्चों को सकुशल देख सभी ने राहत की सांस ली।
Trending Videos
कस्बे के कृष्णानंद सरस्वती विद्या मंदिर की बस सिकंदराराऊ रोड स्थित गांव सराय ऊसर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। रास्ते में स्टेयरिंग फेल होने पर पलट गई और बच्चों की चीख-पुकार मच गई। बस के पलटते ही आसपास गांव के लोग मौके पर आ गए। उन्होंने हादसे की जानकारी स्कूल प्रशासन, पुलिस को देते हुए बच्चों को बाहर निकाला। स्कूल से जुड़े लोग एवं कोतवाली प्रभारी अमित कुमार फोर्स सहित तत्काल मौके पर पहुंचे। बच्चों को सकुशल देख सभी ने राहत की सांस ली।
विज्ञापन
विज्ञापन