{"_id":"692725bcacfcda910c071d3a","slug":"payment-to-more-than-11-thousand-beneficiaries-under-janani-suraksha-yojana-etah-news-c-163-1-eta1004-142533-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: जननी सुरक्षा योजना के तहत 11 हजार से अधिक लाभार्थियों को भुगतान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: जननी सुरक्षा योजना के तहत 11 हजार से अधिक लाभार्थियों को भुगतान
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों का भुगतान होना शुरू हो चुका है। सीएमओ कार्यालय की ओर से अभी तक 11 हजार लाभार्थियों को भुगतान किया जा चुका है। वहीं, शेष एक हजार लाभार्थियों जल्दी ही धनराशि दी जाएगी।
अगस्त माह से जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुगतान नहीं हो रहा था। इस वजह से लाभार्थी सीएमओ कार्यालय पहुंच रहे थे। पोर्टल पर काम होने के बाद लाभार्थियों को धनराशि देना शुरू कर दिया गया है। अभी तक 11 हजार 212 लाभार्थियों का पीएफएमएस और एसएनए पोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जा चुका है। जिले में इस वित्तीय वर्ष 12294 लाभार्थी थे जिनको जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभ मिलना है जिनमें से 5032 लाभार्थियों का एसएनए और 6180 लाभार्थियों का पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से भुगतान हो चुका है। शेष 1082 लाभार्थियों का जल्दी ही धनराशि दी जाएगी।
सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पोर्टल सक्रिय हो चुका है। कुछ लाभार्थियों को भुगतान किया जा चुका है जा रहे हैं। जल्दी ही सभी लाभार्थियों को धनराशि भेजी जाएगी।
Trending Videos
अगस्त माह से जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुगतान नहीं हो रहा था। इस वजह से लाभार्थी सीएमओ कार्यालय पहुंच रहे थे। पोर्टल पर काम होने के बाद लाभार्थियों को धनराशि देना शुरू कर दिया गया है। अभी तक 11 हजार 212 लाभार्थियों का पीएफएमएस और एसएनए पोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जा चुका है। जिले में इस वित्तीय वर्ष 12294 लाभार्थी थे जिनको जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभ मिलना है जिनमें से 5032 लाभार्थियों का एसएनए और 6180 लाभार्थियों का पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से भुगतान हो चुका है। शेष 1082 लाभार्थियों का जल्दी ही धनराशि दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पोर्टल सक्रिय हो चुका है। कुछ लाभार्थियों को भुगतान किया जा चुका है जा रहे हैं। जल्दी ही सभी लाभार्थियों को धनराशि भेजी जाएगी।