{"_id":"6927283549f8083e130cbd8b","slug":"prempal-had-died-three-days-ago-etah-news-c-163-1-eta1001-142520-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"फॉलोअप: तीन दिन पूर्व ही हो चुकी थी प्रेमपाल की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फॉलोअप: तीन दिन पूर्व ही हो चुकी थी प्रेमपाल की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। गांव नगला जऊ निवासी युवक 3 दिन पूर्व गुरुग्राम से घर आने के लिए निकला। रास्ते में कई बार फोन कॉल के माध्यम से परिजन से बातचीत भी हुई मगर घर तक नहीं पहुंचा। परिजन इधर-उधर व रिश्तेदारी में ढूंढ़ते रहे लेकिन कोई पता नहीं चला। मंगलवार को गांव के बाहर एक पेड़ पर उसका शव फंदे पर लटका मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 3 दिन पहले ही फंदा लगने से मौत होना आया है।
जैथरा थाना क्षेत्र के गांव नगला जऊ निवासी रमेश ने बताया कि बेटा प्रेमपाल (24) गुरुग्राम में रहकर निजी कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार को फोन कॉल कर जानकारी दी थी कि घर आ रहा है। रात में और रविवार की सुबह तक जब घर नहीं पहुंचा तो चिंता हुई। आसपास व रिश्तेदारी में हर जगह पता लगाया मगर कहीं नहीं मिला। इसके बाद मंगलवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने जा रहे थे।
तभी खबर मिली गांव के बाहर बरगद के पेड़ पर किसी युवक का शव फंदे से लटक रहा है। वहां जाकर देखा तो वह प्रेमपाल ही था। सूचना मिलते ही सीओ अलीगंज नितीश गर्ग और थाना प्रभारी जैथरा रितेश ठाकुर भी पुलिस बल से साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ अलीगंज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुदकुशी करना आया है। मौत भी लगभग 3 दिन पूर्व होना बताया जा रहा है। परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। फिर भी पुलिस मामले की गहनता के साथ जांच-पड़ताल कर रही है।
Trending Videos
जैथरा थाना क्षेत्र के गांव नगला जऊ निवासी रमेश ने बताया कि बेटा प्रेमपाल (24) गुरुग्राम में रहकर निजी कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार को फोन कॉल कर जानकारी दी थी कि घर आ रहा है। रात में और रविवार की सुबह तक जब घर नहीं पहुंचा तो चिंता हुई। आसपास व रिश्तेदारी में हर जगह पता लगाया मगर कहीं नहीं मिला। इसके बाद मंगलवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तभी खबर मिली गांव के बाहर बरगद के पेड़ पर किसी युवक का शव फंदे से लटक रहा है। वहां जाकर देखा तो वह प्रेमपाल ही था। सूचना मिलते ही सीओ अलीगंज नितीश गर्ग और थाना प्रभारी जैथरा रितेश ठाकुर भी पुलिस बल से साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ अलीगंज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुदकुशी करना आया है। मौत भी लगभग 3 दिन पूर्व होना बताया जा रहा है। परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। फिर भी पुलिस मामले की गहनता के साथ जांच-पड़ताल कर रही है।