{"_id":"69314b75e8df80f8ed0abb7e","slug":"police-remove-controversial-banner-amid-flower-sellers-dispute-in-sakait-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: एटा में फूल विक्रेता ने दुकान पर लगाया ऐसा पोस्टर...मच गया बवाल, पूरे थाने का फोर्स आ धमका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: एटा में फूल विक्रेता ने दुकान पर लगाया ऐसा पोस्टर...मच गया बवाल, पूरे थाने का फोर्स आ धमका
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 04 Dec 2025 02:21 PM IST
सार
एटा के सकीट थाना क्षेत्र के मोहल्ला चक में फूल विक्रेता के बैनर ने बवाल करा दिया। मामला इस कदर बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ गई। फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है।
विज्ञापन
दुकान पर लगा बैनर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
एटा में फूल माला बेचने वाले एक विक्रेता ने दुकान पर ऐसा बैनर लगा दिया, जिसकी वजह से हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला।
दुकान पर लगे बैनर में धार्मिक टिप्पणी की गई, जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी कीर्तिका सिंह और थाना प्रभारी राजकुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विवादित बैनर को वहां से हटवा दिया। इसके साथ ही सरकारी भूमि पर लग रही दुकानों को भी हटा दिया गया।
क्षेत्राधिकारी कीर्तिका सिंह ने बताया कि दोनों दुकानदारों के बीच अक्सर ग्राहकों को लेकर कहासुनी होती रहती है। शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते तुरंत कार्रवाई की गई। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
Trending Videos
दुकान पर लगे बैनर में धार्मिक टिप्पणी की गई, जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी कीर्तिका सिंह और थाना प्रभारी राजकुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विवादित बैनर को वहां से हटवा दिया। इसके साथ ही सरकारी भूमि पर लग रही दुकानों को भी हटा दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्राधिकारी कीर्तिका सिंह ने बताया कि दोनों दुकानदारों के बीच अक्सर ग्राहकों को लेकर कहासुनी होती रहती है। शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते तुरंत कार्रवाई की गई। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।