{"_id":"6902680af8311c44e908d6f9","slug":"147-out-of-198-got-jobs-in-the-employment-fair-farrukhabad-news-c-222-1-frk1002-131939-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: रोजगार मेले में 198 में 147 को नौकरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: रोजगार मेले में 198 में 147 को नौकरी
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Thu, 30 Oct 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन
फोटो- 20 आईटीआई फर्रुखाबाद में लगे रोजगार मेले में युवाओं का साक्षात्कार लेते कंपनी के कर्मचारी
- फोटो : जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज।
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) फर्रुखाबाद में लगे रोजगार मेले में युवाओं की भीड़ उमड़ी। साक्षात्कार के दौरान कई युवा फेल भी हुए। 198 में 147 युवाओं को जब जॉब लेटर मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।
बुधवार को आईटीआई में लगे रोजगार मेले में सुबह से ही युवक-युवतियों का पहुंचना शुरू हो गया। दोपहर 12.45 बजे भीड़ अधिक होने पर नोडल प्रभारी व प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने कर्मचारियों से कहकर युवाओं की लाइन लगवाई। इसके बाद पंजीकरण शुरू कराया गया। मेले में भाग लेने वाली पांच प्रतिष्ठित कंपनियों के कर्मचारियों ने काउंटर लगाकर पंजीकरण किए। इस दौरान युवाओं के शैक्षिक अभिलेखों की गहनता से जांच की गई।
इसके बाद युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार के दौरान कई युवा कंपनियों के कर्मचारियों के पूछे गए सवालों का सही जवाब नहीं दे सके। जब चयनित युवाओं को जॉब लेटर दिए गए तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। गढ़ी कोहना निवासी सचिन कुमार व गढ़ी नवाब न्यामत खां निवासी लल्ला सैनी ने बताया कि एक मोटर कंपनी में 13 हजार रुपये में नौकरी मिली है। नौकरी मिलने से अब वे लोग भी घर चलाने में पापा का सहयोग कर पाएंगे।
नोडल प्रभारी ने बताया कि 198 अभ्यर्थियों में 147 का चयन रोजगार के लिए किया गया है। जल्द ही फिर रोजगार मेला लगाया जाएगा। इस अवसर पर कार्यदेशक बृजेश कुमार, विजेंद्र सिंह, राज किशोर महतो, चंद्रशेखर श्रीवास, सच्चिदानंद सागर आदि मौजूद रहे।
बुधवार को आईटीआई में लगे रोजगार मेले में सुबह से ही युवक-युवतियों का पहुंचना शुरू हो गया। दोपहर 12.45 बजे भीड़ अधिक होने पर नोडल प्रभारी व प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने कर्मचारियों से कहकर युवाओं की लाइन लगवाई। इसके बाद पंजीकरण शुरू कराया गया। मेले में भाग लेने वाली पांच प्रतिष्ठित कंपनियों के कर्मचारियों ने काउंटर लगाकर पंजीकरण किए। इस दौरान युवाओं के शैक्षिक अभिलेखों की गहनता से जांच की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार के दौरान कई युवा कंपनियों के कर्मचारियों के पूछे गए सवालों का सही जवाब नहीं दे सके। जब चयनित युवाओं को जॉब लेटर दिए गए तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। गढ़ी कोहना निवासी सचिन कुमार व गढ़ी नवाब न्यामत खां निवासी लल्ला सैनी ने बताया कि एक मोटर कंपनी में 13 हजार रुपये में नौकरी मिली है। नौकरी मिलने से अब वे लोग भी घर चलाने में पापा का सहयोग कर पाएंगे।
नोडल प्रभारी ने बताया कि 198 अभ्यर्थियों में 147 का चयन रोजगार के लिए किया गया है। जल्द ही फिर रोजगार मेला लगाया जाएगा। इस अवसर पर कार्यदेशक बृजेश कुमार, विजेंद्र सिंह, राज किशोर महतो, चंद्रशेखर श्रीवास, सच्चिदानंद सागर आदि मौजूद रहे।