{"_id":"6902688d23769caad400567d","slug":"the-review-team-inspected-the-cms-room-farrukhabad-news-c-222-1-frk1012-131966-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: रिव्यू टीम ने सीएमएस कक्ष में बैठकर किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: रिव्यू टीम ने सीएमएस कक्ष में बैठकर किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Thu, 30 Oct 2025 12:48 AM IST
विज्ञापन
फोटो- 29 लोहिया अस्पताल के सीएमएस कक्ष में बैठी सीआ्एम सपोर्टिंग सुपरविजन टीम के सदस्य। संवाद
- फोटो : भेंटुआ सीएचसी में टीकाकरण की जानकारी करती जेनेवा और न्यूयार्क से आई टीम।
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। डॉ. राममनोहर लोहिया महिला और पुरुष अस्पताल की व्यवस्थाएं परखने के लिए लखनऊ से दो दिन के लिए कॉमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) की सपोर्टिंग सुपरविजन टीम बुधवार को अस्पताल पहुंची।
टीम ने सीएमएस के कमरे में बैठकर दवा स्टोर, ई-अस्पताल, सफाई आदि विभागों के प्रभारियों को कमरे में बुलाकर औपचारिकताएं पूरी कीं।
उधर, दोपहर बाद इमरजेंसी, ब्लड बैंक आदि में चंद मिनट में ही निरीक्षण कर लिया। टीम ने जिले की सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। बुधवार सुबह करीब 11 बजे जेडी संचारी रोग डॉ. अनिल शर्मा व डॉ. परागवर्ध पांडेय सीएमएस के कमरे में पहुंचे।
उन्होंने प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रभात वर्मा की मौजूदगी में दवा स्टोर, ई-अस्पताल, सफाई, इंजेक्शन रूम आदि के प्रभारियों को रजिस्टरों के साथ अपने पास बुलाया। उन्होंने करीब तीन घंटे तक चेकलिस्ट भरने का काम पूरा किया। टीम का बृहस्पतिवार को भी निरीक्षण करना है। (संवाद)
टीम ने सीएमएस के कमरे में बैठकर दवा स्टोर, ई-अस्पताल, सफाई आदि विभागों के प्रभारियों को कमरे में बुलाकर औपचारिकताएं पूरी कीं।
उधर, दोपहर बाद इमरजेंसी, ब्लड बैंक आदि में चंद मिनट में ही निरीक्षण कर लिया। टीम ने जिले की सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। बुधवार सुबह करीब 11 बजे जेडी संचारी रोग डॉ. अनिल शर्मा व डॉ. परागवर्ध पांडेय सीएमएस के कमरे में पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रभात वर्मा की मौजूदगी में दवा स्टोर, ई-अस्पताल, सफाई, इंजेक्शन रूम आदि के प्रभारियों को रजिस्टरों के साथ अपने पास बुलाया। उन्होंने करीब तीन घंटे तक चेकलिस्ट भरने का काम पूरा किया। टीम का बृहस्पतिवार को भी निरीक्षण करना है। (संवाद)