{"_id":"69026840d03305ead40ce379","slug":"a-child-playing-in-a-pond-drowned-to-death-farrukhabad-news-c-222-1-frk1002-131933-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: बस की टक्कर से बालिका की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: बस की टक्कर से बालिका की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Thu, 30 Oct 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
फोटो- 5 रिया का फाइल फोटो।
- फोटो : जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी कंपिल (फर्रुखाबाद)। एक स्कूल बस ने बुधवार की सुबह एक बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के पीछे बैठी एटा की बालिका उछलकर बस के नीचे आ गई और बस का पहिया बालिका के ऊपर से निकल गया, इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जाम लगाने का प्रयास भी किया, इस दौरान पुलिस की ग्रामीणों से नोकझोंक भी हुई।
जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर के गांव भैसराना निवासी छोटेलाल का पुत्र नितेश सुबह अपनी बहन रिया (12) के साथ घर से निकला था। वह कायमगंज में रहने वाली बड़ी बहन के यहां बाइक से जा रहा था। कंपिल थाना क्षेत्र के रुदायन रोड पर गांव मानिकपुर के पास पीछे से एक स्कूल बस ने ओवरटेक करते समय उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक में पीछे बैठी रिया उछलकर बस के नीचे आ गई और बस का पहिया उसके ऊपर से निकल गया, इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में नितेश बाल-बाल बच गया।
उधर, स्कूल बस में कुछ बच्चे सवार थे, इससे चालक बस लेकर स्कूल चला गया। बाद में पुलिस ने स्कूल पहुंचकर बस को कब्जे में लेने के साथ चालक को हिरासत में ले लिया। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया तो उनकी पुलिस से नोकझोंक हो गई।
बालिका छह भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। बस बीएचएल स्कूल की है। थानाध्यक्ष कपिल चौधरी ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर के गांव भैसराना निवासी छोटेलाल का पुत्र नितेश सुबह अपनी बहन रिया (12) के साथ घर से निकला था। वह कायमगंज में रहने वाली बड़ी बहन के यहां बाइक से जा रहा था। कंपिल थाना क्षेत्र के रुदायन रोड पर गांव मानिकपुर के पास पीछे से एक स्कूल बस ने ओवरटेक करते समय उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक में पीछे बैठी रिया उछलकर बस के नीचे आ गई और बस का पहिया उसके ऊपर से निकल गया, इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में नितेश बाल-बाल बच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, स्कूल बस में कुछ बच्चे सवार थे, इससे चालक बस लेकर स्कूल चला गया। बाद में पुलिस ने स्कूल पहुंचकर बस को कब्जे में लेने के साथ चालक को हिरासत में ले लिया। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया तो उनकी पुलिस से नोकझोंक हो गई।
बालिका छह भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। बस बीएचएल स्कूल की है। थानाध्यक्ष कपिल चौधरी ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

फोटो- 5 रिया का फाइल फोटो।- फोटो : जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज।

फोटो- 5 रिया का फाइल फोटो।- फोटो : जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज।