{"_id":"69026821bf09121a5e067f4a","slug":"a-child-playing-in-a-pond-drowned-to-death-farrukhabad-news-c-222-1-frk1002-131935-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: तालाब में खेल रहे बच्चे की डूबकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: तालाब में खेल रहे बच्चे की डूबकर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Thu, 30 Oct 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन
फोटो- 8 माहिर का फाइल फोटो।
- फोटो : जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज।
विज्ञापन
शमसाबाद। नाना के घर गया बच्चा खेलते समय तालाब में गिरकर डूब गया। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने बच्चे को बाहर निकाला और नर्सिंग होम ले गए। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानगंज खरेटा निवासी आवेज खां का पुत्र माहिर (5) कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा बजीर निवासी नाना राहतमीर खां के घर कुछ दिन पहले गया था। बुधवार को माहिर गांव के अन्य बच्चों के साथ तालाब में नहाने के दौरान खेल रहा था। खेलते-खेलते वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। बच्चों ने राहतमीर के घर जाकर इसकी सूचना दी।
राहतमीर ने माहिर को बाहर निकाला। परिजन उसे लेकर नर्सिंग होम पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर मां माना बेगम, भाई नुरुल व जैनुल कुआंखेड़ा बजीर पहुंचे। बालक चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि तालाब में डूबने से बालक की मौत हुई है।
थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानगंज खरेटा निवासी आवेज खां का पुत्र माहिर (5) कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा बजीर निवासी नाना राहतमीर खां के घर कुछ दिन पहले गया था। बुधवार को माहिर गांव के अन्य बच्चों के साथ तालाब में नहाने के दौरान खेल रहा था। खेलते-खेलते वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। बच्चों ने राहतमीर के घर जाकर इसकी सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहतमीर ने माहिर को बाहर निकाला। परिजन उसे लेकर नर्सिंग होम पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर मां माना बेगम, भाई नुरुल व जैनुल कुआंखेड़ा बजीर पहुंचे। बालक चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि तालाब में डूबने से बालक की मौत हुई है।

फोटो- 8 माहिर का फाइल फोटो।- फोटो : जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज।