{"_id":"690267796e3c3c6ee90ce9d7","slug":"the-body-of-a-young-man-and-his-bike-were-found-in-a-roadside-bush-farrukhabad-news-c-12-1-jhs1001-1311139-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: सड़क किनारे झाड़ी में मिला युवक का शव व बाइक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: सड़क किनारे झाड़ी में मिला युवक का शव व बाइक
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Thu, 30 Oct 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। इटावा-बरेली हाईवे से निसाई जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियों में बुधवार सुबह 30 वर्षीय युवक का शव व बाइक पड़ी मिली।
प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्य जुटाए। फिलहाल दुर्घटना में मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
जनपद इटावा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के गांव विजपुरी खेड़ा निवासी करन राजपूत (30) का शव निसाई गांव के निकट सड़क किनारे झाड़ी के पास पड़ा मिला। पास में उसकी बाइक पड़ी थी।
युवक की बाइक के नंबर की जांच करने पर मिले मोबाइल नंबर पर पुलिस ने परिजनों को फोन किया। कॉल युवक की पत्नी प्रीती ने रिसीव की और अन्य परिजनों को मौके पर भेजा।
युवक के चचेरे भाई रंजीत कुमार ने बताया कि थाना नवाबगंज के गांव नगला पूठा में 33केवी बिजली की लाइन का काम चल रहा है। वहां करन मजदूरी करने आ रहा था। 28 अक्तूबर को उसके गांव से 14 लोग ट्रैक्टर से गए थे। करन अपनी बाइक से नगला पूठा के लिए निकला था।
मजदूर सचिन ने बताया कि वह लोग पहले पहुंच गए थे। करन से रात 8 बजे बात हुई थी। तब करन ने कहा कि वह मोहम्मदाबाद पहुंच गया है। 15 मिनट में वहां पहुंच जाएगा। इसके बाद करन का मोबाइल बंद हो गया।
करन के एक पुत्र प्रिंस व एक पुत्री है। इटावा निवासी लेबर ठेकेदार सुनील कुमार ने बताया कि करन उसके साथ नहीं आया था। क्षेत्राधिकारी अमरपाल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत होता है।
करन की जेब से एक देसी शराब का पौव्वा व मोबाइल मिला है। फॉरेंसिक टीम की जांच में भी दुर्घटना ही प्रतीत हो रही है। इसके बावजूद अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया है।
प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्य जुटाए। फिलहाल दुर्घटना में मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
जनपद इटावा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के गांव विजपुरी खेड़ा निवासी करन राजपूत (30) का शव निसाई गांव के निकट सड़क किनारे झाड़ी के पास पड़ा मिला। पास में उसकी बाइक पड़ी थी।
युवक की बाइक के नंबर की जांच करने पर मिले मोबाइल नंबर पर पुलिस ने परिजनों को फोन किया। कॉल युवक की पत्नी प्रीती ने रिसीव की और अन्य परिजनों को मौके पर भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक के चचेरे भाई रंजीत कुमार ने बताया कि थाना नवाबगंज के गांव नगला पूठा में 33केवी बिजली की लाइन का काम चल रहा है। वहां करन मजदूरी करने आ रहा था। 28 अक्तूबर को उसके गांव से 14 लोग ट्रैक्टर से गए थे। करन अपनी बाइक से नगला पूठा के लिए निकला था।
मजदूर सचिन ने बताया कि वह लोग पहले पहुंच गए थे। करन से रात 8 बजे बात हुई थी। तब करन ने कहा कि वह मोहम्मदाबाद पहुंच गया है। 15 मिनट में वहां पहुंच जाएगा। इसके बाद करन का मोबाइल बंद हो गया।
करन के एक पुत्र प्रिंस व एक पुत्री है। इटावा निवासी लेबर ठेकेदार सुनील कुमार ने बताया कि करन उसके साथ नहीं आया था। क्षेत्राधिकारी अमरपाल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत होता है।
करन की जेब से एक देसी शराब का पौव्वा व मोबाइल मिला है। फॉरेंसिक टीम की जांच में भी दुर्घटना ही प्रतीत हो रही है। इसके बावजूद अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया है।