{"_id":"69260519db9ebe54510a9acd","slug":"19-concentrators-locked-in-the-store-how-the-businessmans-life-is-saved-farrukhabad-news-c-22-1-sknp1018-108168-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: 19 कंसंट्रेटर स्टोर में बंद... कैसे बचती व्यापारी की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: 19 कंसंट्रेटर स्टोर में बंद... कैसे बचती व्यापारी की जान
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:05 AM IST
विज्ञापन
फोटो-34 व्यापारी की मौत के बाद घर में गमगीन बैठे परिजन व अन्य लोग। संवाद
- फोटो : बंद प्राथमिक विद्यालय खरगूपुर।
विज्ञापन
नवाबगंज। सीएचसी नवाबगंज में किसी भी मरीज की जान बचाने को ऑक्सीजन सिलिंडरों के साथ आकस्मिक सेवा के लिए 19 कंसंट्रेटर भी हैं। मगर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते उन्हें स्टोर में कबाड़ की तरह भर दिया गया है।
मंगलवार को इसी अव्यवस्था के चलते व्यापारी की जान चली गई। सीएचसी में दूरदराज से आने वाले मरीजों को इलाज के बजाय रेफर स्लिप थमाई जा रही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन के चार सिलिंडर के अलावा 19 कंसंट्रेटर भी हैं।
इसके बाद भी मंगलवार को श्वांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती कराए गए व्यापारी नन्हें लाल (61) को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों ने सिलिंडर खाली होने की बात कह दी। हालांकि सीएचसी अधीक्षक डॉ. लोकेश शर्मा ऑक्सीजन पर्याप्त होने की सफाई देते रहे।
ऑक्सीजन थी या नहीं यह तो जांच का विषय है, मगर अस्पताल को उपलब्ध कराए जा चुके 19 कंसंट्रेटर का भी उपयोग नहीं किया गया। परिजनों का कहना है कि यदि कंसंट्रेटर का उपयोग किया गया होता तो शायद व्यापारी की जान बच सकती थी।
उधर, देर रात जब अस्पताल में कंसंट्रेटर की हकीकत देखी गई तो कंसंट्रेटर एक कमरे में बंद बताए गए। फार्मासिस्ट ने उसकी चाबी भी न होने की बात कही। वहीं परिजन नाराजगी जताते रहे।
Trending Videos
मंगलवार को इसी अव्यवस्था के चलते व्यापारी की जान चली गई। सीएचसी में दूरदराज से आने वाले मरीजों को इलाज के बजाय रेफर स्लिप थमाई जा रही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन के चार सिलिंडर के अलावा 19 कंसंट्रेटर भी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद भी मंगलवार को श्वांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती कराए गए व्यापारी नन्हें लाल (61) को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों ने सिलिंडर खाली होने की बात कह दी। हालांकि सीएचसी अधीक्षक डॉ. लोकेश शर्मा ऑक्सीजन पर्याप्त होने की सफाई देते रहे।
ऑक्सीजन थी या नहीं यह तो जांच का विषय है, मगर अस्पताल को उपलब्ध कराए जा चुके 19 कंसंट्रेटर का भी उपयोग नहीं किया गया। परिजनों का कहना है कि यदि कंसंट्रेटर का उपयोग किया गया होता तो शायद व्यापारी की जान बच सकती थी।
उधर, देर रात जब अस्पताल में कंसंट्रेटर की हकीकत देखी गई तो कंसंट्रेटर एक कमरे में बंद बताए गए। फार्मासिस्ट ने उसकी चाबी भी न होने की बात कही। वहीं परिजन नाराजगी जताते रहे।

फोटो-34 व्यापारी की मौत के बाद घर में गमगीन बैठे परिजन व अन्य लोग। संवाद- फोटो : बंद प्राथमिक विद्यालय खरगूपुर।