{"_id":"69260368b0dc2d7cf50781f9","slug":"vigilance-team-will-contact-consumers-of-electricity-theft-farrukhabad-news-c-222-1-frk1002-133292-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: बिजली चोरी के उपभोक्ताओं से विजिलेंस टीम करेगी संपर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: बिजली चोरी के उपभोक्ताओं से विजिलेंस टीम करेगी संपर्क
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:58 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। ‘बिल राहत योजना’ में बिजली चोरी के उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाए जाने की जिम्मेदारी विजिलेंस को दी गई है। निर्देशित किया गया है कि विजिलेंस प्रभारी बिजली चोरी के उपभोक्ताओं से संपर्क कर उनका पंजीकरण संबंधित योजना में कराएंगे।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने योजना के तहत अबकी बार बिजली चोरी के उपभोक्ताओं को भी योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। बीते दिन विभाग के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने बैठक करते हुए अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे बिजली चोरी के उपभोक्ताओं को चिह्नित करने की जिम्मेदारी विजिलेंस टीम को दें।
विजिलेंस टीम प्रभारी बिजली चोरी की प्राथमिकी वाले मामलों की सूची बनाएं। इसके बाद वे एक-एक करके इन उपभोक्ताओं से संपर्क करेंगे। उन्हें ‘बिल राहत योजना’ के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उनका पंजीकरण कराएं। उपभोक्ताओं को समझाएं कि बिल जमा होते ही उनकी प्राथमिकी भी समाप्त कर दी जाएगी। जिन क्षेत्रों में बिजली चोरी वाले ज्यादा उपभोक्ता हैं, वहां विशेष रणनीति बनाएं।
जिले में लगभग नौ हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज है। अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने बताया कि अध्यक्ष के निर्देश से विजिलेंस टीम प्रभारी को अवगत करा दिया गया है। विजिलेंस टीम प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश मिल गए हैं। क्षेत्रवार कैंप लगाकर ‘बिल राहत योजना’ में ज्यादा से ज्यादा बिजली चोरी के उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराया जाएगा। उन्हें योजना संबंधी जानकारी विस्तार से दी जाएगी। (संवाद)
Trending Videos
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने योजना के तहत अबकी बार बिजली चोरी के उपभोक्ताओं को भी योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। बीते दिन विभाग के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने बैठक करते हुए अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे बिजली चोरी के उपभोक्ताओं को चिह्नित करने की जिम्मेदारी विजिलेंस टीम को दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विजिलेंस टीम प्रभारी बिजली चोरी की प्राथमिकी वाले मामलों की सूची बनाएं। इसके बाद वे एक-एक करके इन उपभोक्ताओं से संपर्क करेंगे। उन्हें ‘बिल राहत योजना’ के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उनका पंजीकरण कराएं। उपभोक्ताओं को समझाएं कि बिल जमा होते ही उनकी प्राथमिकी भी समाप्त कर दी जाएगी। जिन क्षेत्रों में बिजली चोरी वाले ज्यादा उपभोक्ता हैं, वहां विशेष रणनीति बनाएं।
जिले में लगभग नौ हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज है। अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने बताया कि अध्यक्ष के निर्देश से विजिलेंस टीम प्रभारी को अवगत करा दिया गया है। विजिलेंस टीम प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश मिल गए हैं। क्षेत्रवार कैंप लगाकर ‘बिल राहत योजना’ में ज्यादा से ज्यादा बिजली चोरी के उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराया जाएगा। उन्हें योजना संबंधी जानकारी विस्तार से दी जाएगी। (संवाद)