{"_id":"692605c6d41b1038b8023298","slug":"3637-crore-rupees-will-be-spent-on-widening-the-palia-kadhar-road-farrukhabad-news-c-222-1-frk1001-133305-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: 36.37 करोड़ से होगा पलिया-कड़हर मार्ग का चौड़ीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: 36.37 करोड़ से होगा पलिया-कड़हर मार्ग का चौड़ीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। जनपद को हरदोई से जोड़ने वाला पलिया-बेडीजोर-कड़हर मार्ग अब जल्द ही यात्रियों और स्थानीय ग्रामीणों की परेशानी दूर करेगा। लंबे समय से लंबित इस मार्ग के चौड़ीकरण और उच्चीकरण के लिए शासन ने 36.37 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है।
शुरुआती 12 किलोमीटर निर्माण के लिए 12.73 करोड़ रुपये भी अवमुक्त कर दिए गए हैं। मार्ग के चौड़ा होते ही फर्रुखाबाद से हरदोई के बीच वाहनों के आवागमन में वृद्धि होगी। वर्तमान में इटावा-बरेली हाईवे से हरदाेई जाने में 70 किलोमीटर का सफर करना पड़ता था, यह घटकर सिर्फ 35 किलोमीटर रह जाएगा।
इससे न सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा बल्कि किसानों, व्यापारियों और परिवहन से जुड़े लोगों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। इससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी।
पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण के लिए प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी मिल गई है। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 7 मीटर किया जाएगा। इससे भारी वाहनों की आवाजाही भी सुचारू हो सकेगी।
Trending Videos
शुरुआती 12 किलोमीटर निर्माण के लिए 12.73 करोड़ रुपये भी अवमुक्त कर दिए गए हैं। मार्ग के चौड़ा होते ही फर्रुखाबाद से हरदोई के बीच वाहनों के आवागमन में वृद्धि होगी। वर्तमान में इटावा-बरेली हाईवे से हरदाेई जाने में 70 किलोमीटर का सफर करना पड़ता था, यह घटकर सिर्फ 35 किलोमीटर रह जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे न सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा बल्कि किसानों, व्यापारियों और परिवहन से जुड़े लोगों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। इससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी।
पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण के लिए प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी मिल गई है। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 7 मीटर किया जाएगा। इससे भारी वाहनों की आवाजाही भी सुचारू हो सकेगी।